Haridwar bus : हरियाणा से फ्री में जाएगी हरिद्वार के लिए बसें, ये रहेगा रुट और समय

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haridwar bus : हरियाणा से फ्री में जाएगी हरिद्वार के लिए बसें, ये रहेगा रुट और समय, आप सभी तो जानते ही है कि कल यानि 22 जुलाई से सावन माह की शुरुआत होगी। हर साल कांवड़िये व शिवभक्त हरिद्वार गंगा दर्शन व जल लेने के लिए जाते हैं।

इसी केल चलते आपको बता दें कि सरकार ने इन शिव भक्तों के लिए रोडवेज की बसों को शुरु कर दिया हैं। आइए जानते है नीचे खबर में इन बसों की समय सारणी के बारे में विस्तार से-

Also Read This : Haryana Ration News : हरियाणा राशन कार्ड धारकों की बल्ले-बल्ले, खुलने वाले हैं नए राशन डिपो

यमुनानगर बस स्टैंड से चलेगी हरिद्वार के लिए बसें (Haridwar bus)-

हरियाणा से सावन के महीने में सबसे ज्यादा कांवड़ियां जाते हैं। सरकार इसी को देखते हुए शिव भक्तों के लिए स्पेशल रोडवेज की बसों की सेवा शुरु की हैं।

ताकि शिव भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि यमुनानगर बस स्टैंड से हरिद्वार के लिए सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक 19 बस मिलने वाली हैं।

पहली बसे चलेगी सुबह 5 बजे (Haridwar bus)-

हरियाणा में (Haridwar bus) हरिद्वार रूट पर हरियाणा रोडवेज की बसों के समय को बढ़ा दिया गया हैं। इसी के चलते आपको बता दें कि ये कुल 19 बसें होगी जो हरिद्वार के लिए रवाना होगी।

Also Read This : Haryana CM OSD : हरियाणा सीएम के OSD बने संजय बटला, जारी हुआ आदेश

सबसे पहली बस यमुनानगर से 5 बजे चलेगी। फिर 5.30, 6.00, 6.45, 7.40, 8.00, 8.40, 9.00, 9.30, 10.00, 11.00, दोपहर 12.30, 13.00, 13.20, 14.00, 14.30 व शाम 16.00, 16.30 और 17.00 बजे तक ये बसे चलेगी।

संक्षिप्त में जानकारी-

यमुनानगर बस स्टैंड से चलेगी हरिद्वार के लिए बसें-

पहली बसे चलेगी सुबह 5 बजे-