Happy Card Status : हरियाणा रोडवेज में Happy Card से फ्री में सफर कर पाएंगे लोग, ऐसे करें आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Happy Card Status : सरकार हरियाणा रोजवेज में सफर करने वाले इन लोगों को साल में हजार किलोमीटर का सफर करवाने की एक योजना तैयार की है। इस योजना (Happy Card Status) में उन लोगों को फायदा मिल सकता है जिनकी आय लगभग एक लाख या एक लाख से कम है।

अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (Happy Card Status) के तहत प्रदेश में फ्री में सफर करने वाले परिवारों के लिए (हैप्पी) कार्ड बांटने की योजना चलाई है।

Also This Read- हरियाणा रोडवेज में निकल गई कई पदों पर भर्तियां, आवेदन का आज है अंतिम दिन

इस योजना में मुख्यामंत्री ने एक दिन में पूरे प्रदेश में एक लाख (हैप्पी) कार्ड बांटने का निर्णय लिया है, और 10 से 15 दिन में 10 लाख के करीब निशुल्क कार्ड बांटे जाएंगे।

इस कार्ड से इन परिवारों रो मिलेगा लाभ-

इस कार्ड के लाभ उठाने वाले लोगों की बात करे तो मुख्यामंत्री के आदेश के मुताबिक उन परिवारों को लाभ मिल सकता है। जिनकी सालाना आमदनी एक लाख रुपये हो या एक लाख से कम है।

Also This Read- हरियाणा रोडवेज में निकल गई कई पदों पर भर्तियां, आवेदन का आज है अंतिम दिन

प्रदेश के सभी डिपो पर ये कार्ड फ्री में बनने शुरू हो चुके है। प्रदेश के कुल 23 लाख परिवार है जो इस स्कीम का फायदा उठा सकते है।

हैप्पी कार्ड के लाभ-

आइए आपको इस कार्ड के लाभ के बारे में बताते है। इस कार्ड की बनवाने की कीमत मुख्यामंत्री ने 180 रुपये की बताई है। Happy Card Status : हरियाणा रोडवेज में Happy Card से फ्री में सफर कर पाएंगे लोग, ऐसे करें आवेदन

Also This Read- हरियाणा रोडवेज में निकल गई कई पदों पर भर्तियां, आवेदन का आज है अंतिम दिन

कार्ड बनवाने वाले परिवारों को इस कार्ड की कीमत मात्र 50 रुपये देनी होगी और बाकी की फीस सरकार द्वारा दी जाएगी। कार्ड (Happy Card Status) को बनवाने के बाद का आगे जो भी खर्चा होगा वो राशि सरकार द्वारा ही भुगतान की जाएगी।