Happy Card : हरियाणा में हैप्पी कार्ड के जरिए फ्री में कर सकेंगे रोडवेज का सफर, ऐसे बनवाएं अपना कार्ड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Happy Card : हरियाणा में सरकार ने हैप्पी कार्ड योजना की शुरूआत की है। जिसमें अब सभी लोग फ्री में हरियाणा रोडवेज की बस में सफर कर सकेंगे। कार्ड बनवाने से पहले आपको जानना जरूरी है कि किन लोगों को फ्री में सफर मिलने वाला है और किन लोगों को नहीं।

सरकार ने इसके लिए भी कुछ हिदायतें जारी की है। जो सभी का जानना जरूरी है। अगर आप सरकार की इस रेंज में नहीं आते हैं तो आपका हैप्पी कार्ड नहीं बनने वाला है।

हरियाणा के सीएम नायाब सिंह सैनी ने लोगों को तौहफा देते हुए ऐलान किया है कि अब उनका एक हजार किलोमीटर तक के सफर में कोई किराया नहीं लगने वाला है। हरियाणा के करनाल में सीएम सैनी लोगों को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान ये ऐलान किया। वहीं मौके पर ही 20 लोगों को बुलाकर उन्होंने हैप्पी कार्ड दे दिए।

जिसके अगले ही दिन करनाल में आकंड़ों के हिसाब से एक लाख से ज्यादा लोगों ने हैप्पी कार्ड के लिए अपना पंजीकरण करवाया। सीएम सैनी ने कहा कि जो लोग इस कार्ड के योग्य हैं वो अपना कार्ड जरूर बनवाएं, ताकि उन्हें भी सरकार की योजना का लाभ पूर्ण रुप से मिल सके।

कई जिलों में प्रक्रिया हुई तेज-

सीएम सैनी ने आदेश दिया कि जो लोग इसके योग्य है उनका बिना किसी देरी के हैप्पी कार्ड बनाने का प्रोसेस शुरू किया जाए। जिससे आमजन को ज्यादा परेशानी न हो। करनाल में इस समय तक 10 लाख लोगों ने अपना कार्ड बनवाया है।

ई-टिक्टिंग से जुड़ा है ये कार्ड-

आपको इस बात की तो जानकारी होगी कि सरकार ने हरियाणा रोडवेज के सभी परिचालकों को E-Ticting मशीन वितरित की थी। जिसमें परिचालकों को आदेश हैं कि वह सभी टिकटें मशीन के जरिए ही काटेंगे। जिससे खपलेबाजी पर लगाम लग सके।

हैप्पी कार्ड योजना में जो कार्ड बनाए जा रहे हैं। वो कार्ड इस मशीन में चलने वाले हैं। जिससे परिचालकों के पास पूरी जानकारी रहने वाली है कि इस व्यक्ति ने कितने किलोमीटर तक का सफर फ्री में तय किया है।

इन लोगों को मिलेगा लाभ-

हैप्पी कार्ड योजना का लाभ बीपीएल कार्ड धारकों को मिलने वाला है। सरकार ने अंत्योदय परिवार योजना के तहत बीपीएल कार्ड धारकों को एक हजार किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा करने की सुविधा दी है। हरियाणा देश में पहला राज्य है जिसने ये कदम उठाया है और लोगों को फ्री में रोडवेज का सफर करवाया है।

ये है शर्तें-

इस कार्ड को बनवाने के लिए आपकी वार्षिक आय एक लाख रुपये से भी कम होनी चाहिए। जिनकी आय एक लाख से कम है उन लोगों को हैप्पी कार्ड बनने वाले हैं।

यहां बनेंगे कार्ड-

जो लोग इस कार्ड के पात्र हैं वो अपने नजदीकी बस डिपो में जाकर अपना कार्ड बनवा सकते हैं।