Gurugram Toll News : टोल पर दी जा रही थी फर्जी स्लिप, सीएम फ्लाईंग ने RTO के साथ मिलकर फोड़ा भंडा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gurugram Toll News : हरियाणा के एक टोल टैक्स पर कार्रवाई करते हुए सीएम फ्लाईंग और आरटीओ कार्यालय की टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो टोल की पर्चियों में धांधली करते थे। सीएम फ्लाईंग और आरटीओ अधिकारियों को सूचना मिली थी कि सेक्टर 40 के इलाके में सिग्नेचर टावर राम मंदिर के पास गांव सैनी खेड़ा गुरुग्राम और थाना पालम विहार एरिया के कटारिया चौक से दिल्ली की ओर जाने वाले टोल पर कर्मचारी कमर्शियल गाड़ियों का टैक्स काटकर उन्हें फर्जी रसीद देते थे। जिसको लेकर टीम ने कार्रवाई की है।

फर्जी टैक्स की पर्ची देकर लिए जा रहे थे पैसे – (Gurugram Toll News)

सीएम फ्लाईंग और आरटीओ को किसी ने गुप्त सूचना दी थी 40 एरिया के सिग्नेचर टावर राम मंदिर के पास वाले टोल पर कमर्शिलय गाड़ियों से टोल तो लिया जा रहा है। लेकिन उन्हें उसकी फर्जी पर्ची बनाकर दी जा रही है। वहीं टैक्स चालकों को भी फर्जी पर्चियां दी गई है।

Also Read this- Haryana Mosam News : हिमाचल में तूफान के साथ आएगी बारिश, हरियाणा में पड़ेगा ये असर

कंप्यूटर में एडिट करके दे रहे थे रसीद –

सोमवार देर रात को दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से मिलकर छापामारी की तो उस दौरान 40 नंबर और 3 नंबर कमरे में अजीत वर्मा व शुभम यादव दो कर्मचारी पाए गए। Gurugram Toll News

जहां टीम ने दोनों को हिरासत में लेकर जब पूछताछ शुरू की तो सामने आया कि टोलकर्मी हरियाणा, यूपी, राजस्थान और अन्य राज्यों से आने वाली टैक्सी गाड़ियों से टोल के 10 और 15 रुपये की रसीद देकर पैसे वसुलते थे। जिनको वो पहले कंप्यूटर में एडिट करते थे। Gurugram Toll News

हरियाणा, यूपी समेत इन राज्यों की फर्जी रसीदें बरामद –

टीम ने जब जांच की तो पाया कि टोल पर काफी ज्यादा संख्या में राजस्थान, हरियाणा, यूपी और कई राज्यों की टैक्सियों की फर्जी रसीदें पड़ी थी। Gurugram Toll News

Also Read this- Haryana Train Time : हरियाणा के इन जिलों में चलेगी 6 स्पेशल ट्रेनें, लाखों लोगों को होगा फायदा

जिसके बाद टीम ने प्रिंटर और कंप्यूटर दोनों को अपने कब्जे में ले लिया है। दोनों से जब टीम ने कड़ाई से पूछताछ की तो सामने आया कि दोनों युवक राममूर्ति के लिए काम कर रहे थे।