MDU Admission : रोहतक की MDU यूनिवर्सिटी में नहीं बढ़ेगी फीस, ये है कोर्स वाइज फीस की सूची

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MDU Admission : रोहतक की MDU यूनिवर्सिटी में नहीं बढ़ेगी फीस, ये है कोर्स वाइज फीस की सूची रोहतक में एमडीयू की फीस को लेकर काफी विरोध चल रहा है

इसमें पढ़ने वाले छात्रों के (MDU Admission) द्वारा विरोध किया जा रहा है। आइए जानते है फीस के नए स्ट्रक्चर के बारे में-

छात्रों ने किया आंदोलन- (MDU Admission)

रोहतक की MDU यूनिवर्सिटी में फीस चार गुना बढ़ाने के आदेश जारी हो चुके है। इसमें पढ़ने वाले छात्रों द्वारा प्रशासन से मांग की जा रही है कि फीस की वृद्धि को लेकर आंदोलन किया है।

एमडीयू ने छात्र आंदोलन की मांग को मानकर फीस में वृद्धि करने के इस निर्णय को वापिस ले लिया है।

ये है कोर्स वाइज फीस की सूची- (MDU Admission)

एमडीयू यूनिवर्सिटी में चल रहे छात्र आंदोलन को लेकर प्रशासन ने फीस में बढ़ोतरी का फैसला रद्द कर दिया है।

एमडीयू यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा किए गए इस विरोध को सही ठहराया गया। इसमें कोर्स वाइज फीस की सूची दी गई है।

– अंग्रेजी की फीस 30,660 से 9542 कर दी गई

– इतिहास की फीस 30660 से 9542 कर दी गई

– संस्कृत की फीस 30660 से 9542 कर दी गई

– जेनेटिक्स की फीस 40660 से कम होकर 9542 कर दी गई

– गणित की फीस 40660 से कम होकर 9622 कर दी गई

संक्षिप्त में देखिए-

छात्रों ने किया आंदोलन-

ये है कोर्स वाइज फीस की सूची-