Haryana Bill : हरियाणा में किसान को बिजली विभाग ने 78 लाख का भेजा बिल, अब काट रहा दफ्तरों के चक्कर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Bill : हरियाणा में किसान को बिजली विभाग ने 78 लाख का भेजा बिल, अब काट रहा दफ्तरों के चक्कर, बिजली बिल में छेड़कानी के मामले आए दिन आ रहे हैं।

इसी के चलते अभी हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमें गांव मांडोला निवासी एक गरीब किसानों को 78 लाख रुपये का बिल आया हैं। जिससे किसान बहुत ज्यादा परेशाान हो चुके हैं। आइए जानते है नीचे खबर में इस मामले के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से-

किसान बाबूलाल को 78 लाख रुपये का आया बिल (Haryana Bill) –

(Haryana Bill) किसान बाबूलाल निवासी गांव मांडोला हैं। बाबूलाल ने बताया है कि उनके घर में दो कमरे, एक कूलर, एक फ्रिज और चार बल्ब जलते हैं। लेकिन बाबूलाल को बिजली विभाग ने 78 लाख रुपये का बिल भेजा हैं। किसान बाबूलाल ने इतना बिल देखा तो वह हैरान रह गया हैं।

Also Read This : Haryana new News : हरियाणा में यहां बनाया जाएगा नया जिला, सीएम सैनी ने की घोषणा

इसी के साथ बलाना निवासी फौजी पुष्पेंद्र को चार हजार की जगह 6 हजार रुपये का बिल आया हैं। लेकिन इन्होंने निगम के चक्कर कई बार काट लिए है लेकिन अभी तक कोई भी हल हुआ हैं। इसी के चलते किसानों ने निगम को कहा है कि वह धरने पर बैठने के लिए मजबूर हो रहे हैं।

1000 रुपए की जगह बिल आया है 6 हजार रुपये (Haryana Bill) –

गांव बलाना निवासी फौजी पुष्पेंद्र ने बताया है कि उनको हर महीने 1000 रुपये का बिल आता था लेकिन इस बार 6 हजार रुपये आया हैं। इसी के चलते फौजी ने कहा है कि बिजली निगम के अधिकारियों को अपने सिस्टम को सुधार ले वरना किसान लोग मजबूर होकर धरने पर बैठ जाएंगे। इतने बिल से आम लोग बहुत ज्यादा परेशान हो रहे हैं।

इसी के चलते किसान बाबुलाल ने एसडीओ सुनील कुमार को शिकायत दर्ज की है। इसी के चलते विभाग ने कहा है कि यह बिल गलती से भेजा गया हैं। अधिकारियों को जल्द कहकर किसानों का बिजली बिल ठीक कराया जाएगा।

संक्षिप्त में जानकारी-
किसान बाबूलाल को 78 लाख रुपये का आया बिल-
1000 रुपए की जगह बिल आया है 6 हजार रुपये-