Delhi Metro : इस मेट्रो लाइन पर 1 तारीख से बिना चालक के दौड़ेगी गाड़ी, DMRC ने किया ऐलान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Delhi Metro : इस मेट्रो लाइन पर 1 तारीख से बिना चालक के दौड़ेगी गाड़ी, DMRC ने किया ऐलान, दिल्ली के मेट्रो ड्राइवरों के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि 1 जुलाई से दिल्ली की मैजेंटा लाइन पर बिना ड्राइवरों के मेट्रो दौड़ने वाली है। DMRC का कहना है कि जुलाई से सभी ड्राइवरों की छुट्टी से की जाएगी।

DMRC ने ड्राइवरों को हटाने का किया ऐलान (Delhi Metro)-

ड्राइवरों का हटाने का फैसला DMRC ने ले लिया है। पूरे तरीके से ड्राइवरलैस मेट्रो की शुरुआत मैजेंटा लाइन 2022 में की गई थी। जो अब जल्द ही पूरा होने वाला है।

जुलाई महीने से कुछ मेट्रो में ड्राइवर के केबिन रखे जाएंगे ताकि 4-5 ट्रेन के पीछे एक ड्राइवर केबीन वाली मेट्रो चलाई जाए। 2 कमरे की मदद से दिल्ली की मैजेंटा लाइन पर चलने वाली ड्राइवरलैस मेट्रो चलाई जाएगी।

Also Read This: Haryana Metro : सोनीपत में चलेगी मेट्रो, बनने वाले हैं इतने स्टेशन

मैजेंटा लाइन पर जो भी ड्राइवरलैस मेट्रो चलाई जाएगी उस मेट्रो पर कंट्रोल रुम की नजर रखी जाएगी। 2 लोगों द्वारा इसकी नजर रखी जाएगी। पहला तो मेट्रो टेक पर नजर रखेगा और दूसरा कैमरा ओवरहेड केबल पर नजर रखेगा।

मेट्रो ट्रेन (Delhi Metro) में यदि किसी भी यात्री को कोई दिक्कत होती है तो वह इमरजेंसी में बटन को दबाकर मेट्रो को रुकवा सकता है। वह सीधे कैमरे की मदद से कंट्रोल रुम से संपर्क अपने आप कर लेगा। जिसे मेट्रो अपने आप रुक जाएगी।

1 जुलाई से सिग्नलिंग टेक्नोलॉजी से चलाई जाएगी मेट्रो-

DMRC के कमांड सेंटरों से मेट्रो को कंट्रोल किया जाता है। मेट्रो बिना ड्राइवर के संचार आधारित ट्रेन नियंत्रण सिग्नलिंग टेक्नोलॉजी से चलाई जाती है। रियल टाइम में उपकरणों की निगरानी रखी जाती है।