Daughter Marriage : हर बेटी विदाई पर सुनना चाहती पिता से ये बातें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Daughter Marriage : बाप-बेटी का प्यार दुनिया में सबसे अनोखा होता है। वहीं जब बेटी घर से विदा होती है तो वह अपने पिता के मुंह से इन बातों को सुनना पसंद करती है। अगर पिता उसके ये बात बोल दें तो वह हमेशा खुश रहती है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-

एक माता-पिता का सपना होता है कि उसकी बेटी को एक अच्छा ससुराल मिले, जहां उसकी कदर हो और हर कोई उसकी बात को समझे। वहीं जब शादी के समय बेटी घर से विदा होती है तो वह चाहती है कि उसके पिता उसे ये 4 बातें जरूर बोलें। जिससे उसका भी हौंसला बढ़ जाता है।

क्योंकि एक बेटी के लिए उसका रोल मॉडल उसके पिता ही होते हैं। वह दुनिया में अपने पति के अलावा पिता को ही सबसे ज्यादा प्यार करती हैं। वहीं अगर पिता बेटी विदा होने से पहले ये बातें कहते हैं तो बेटी उनका पूरा मान-सम्मान करती है और कभी भी उन्हें झुकने नहीं देती है।

Also Read this- Property Rights News : कुंवारी और ब्याही बेटी को पिता की संपत्ति में मिलता है कितना हिस्सा ? कोर्ट ने किया साफ

तुम हमेशा इस घर की बैटी हो- (Daughter Marriage)

अकसर ऐसा होता है कि शादी में विदाई के समय बेटी को रोना आ जाता है। लेकिन उस समय अगर पिता ये बात कह दे कि शादी के बाद भी उसी का ये घर है और कभी भी यहां पर आ सकती है तो बेटी को ज्यादा दुख होने वाला नहीं है।

मैं हमेशा तेरे साथ हूं- (Daughter Marriage)

वहीं विदाई के समय अगर पिता बेटी को कहते हैं कि तूं टेंशन मत ले, मैं हर जगह तेरे साथ हूं। इससे बेटी का हौंसला बढ़ जाता है और निडर होकर अपने ससुराल जाती है।

किसी का ससुराल में अपमान न करें- (Daughter Marriage)

पिता विदाई के समय बेटी को ये शिक्षा भी जरूर दें कि जब भी ससुराल में कोई बड़ा घर में आता है तो उसे इज्जत दें। सभी का सम्मान करें।

Also Read this- Delhi Monsoon News : दिल्ली में इस दिन आएगा मानसून, मौसम विभाग ने दी जानकारी

पति गलत करे तो चुप न रहें- (Daughter Marriage)

ये बात एक पिता को जरूर बोलनी चाहिए कि उसे किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अगर वह किसी से अपमान सहती है तो वो आगे बढ़ता ही जाता है। इसलिए किसी के दबाव में आए बिना ही सारी बातें मुझे बता देना।