cultivate gheeya : किसान इस खेती से बन रहे हैं मालामाल, जानिए कैसे करें बिजाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

cultivate gheeya : किसान इस खेती से बन रहे हैं मालामाल, जानिए कैसे करें बिजाई, आप सब तो जानते ही है कि मार्केट में कद्दू की मांग बहुत ज्यादा हो रही है। आप सब तो जानते ही है कि आज के समय में खेती करने के तरीके बदल गए है।

किसान घीया की खेती से काफी पैसे कमा रहे है। बहुत से किसान ऐसे भी है जो इस खेती को नई-नई तकनीक से कर रहे है। जिससे हर साल वह लाखों रुपये कमा रहे है।

आज घीये की खेती को केवल 25 हजार रुपये लगाकर शुरु कर सकते है। आपको इस (cultivate gheeya) खेती को करने के बाद इसका बहुत ध्यान रखना पड़ता है। समय-समय पर इस खेती की जांच आपको करते रहना चाहिए।

बरसात के मौसम में ऐसे करें बिजाई (cultivate gheeya)-

कद्दू की खेती के लिए बेहतर जलनिकासी वाली भूमि का चयन करें

पौधों के विकास के लिए जमीन का PH 5 से 7 के बीच होना चाहिए

बरसात के मौसम में इसकी खेती करना सबसे ज्यादा फायदेमंद है

Also Read This : Today Mandi Price : हरियाणा की अनाज मंडियों में आज इस रेट में बिका चना, यहां जानें ताजा भाव

25 से 30 डिग्री सेल्सियस के तापमान में इसके पौधे अच्छे विकास करते हैं.

इस खेती को करके आप एक लाख रुपये की कमाई आसानी से कर सकते है। समय-समय पर इसकी सुरक्षा करके आप इस खेती का बढ़िया उत्पादन कर सकते है।

इस खेती (cultivate gheeya) को शुरु करने के लिए आपको 5 हजार रुपये मिट्टी की उर्वरता शक्ति बढ़ाने के लिए खाद के लगते है। 1000 रुपये के इस खेती को करने के लिए इसमें बीज डाले जाते है।

इसके बाद पूरे खेतों में मचान बनाने के लिए बांस, तार और धागे के साथ मजदूर में लगभह 15 हजार रुपये लग जाते है। अप्रैल महीने में इस खेती को यदि आप शुरु करते है तो जून के महीने में पौधा फल देने लग जाता है। जुलाई के महीने में कद्दू तैयार हो जाते है।

संक्षिप्त में जानकारी-

बरसात के मौसम में ऐसे करें बिजाई