Gujara Bhata News : तलाक के बाद CRPF जवान ने नहीं दिया था गुजारा भत्ता, कर दिया सस्पेंड, अब कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gujara Bhata News : तलाक के बाद CRPF जवान ने नहीं दिया था गुजारा भत्ता, कर दिया सस्पेंड, अब कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला हरियाणा पंजाब के हाई कोर्ट में एक बड़ा मामला सामने आया है। इस मामले (Gujara Bhata News) में एक तलाक के बाद पत्नी गुजारा भत्ता न देने को लेकर स्सपेंड कर दिया है। आइए जानते है कोर्ट के फैसले के बारे में-

CRPF जवान को लेकर कोर्ट ने सुनाया फैसला- (Gujara Bhata News)

हरियाणा पंजाब हाई कोर्ट में इस फैसले को सुनाया गया है। इसमें CRPF जवान के अपने पत्नी के साथ तलाक के बाद गुजारा बत्ता न देने पर स्सपेंड करने का फैसला कोर्ट ने सुनाया है।

कोर्ट के फैसले में अगर अधिकारी या पुलिस का सदस्य परिवार को गुजारा बत्ता नहीं देता तो उसे बर्खास्त कर दिया जाता है।

Also This Read- Hisar News Today : हिसार महिंद्रा शोरूम में चली गोलियां, आरोपी ने अंदर फैंकी एक पर्ची और फरार

हरियाणा के इस जिले का था CRPF जवान-

हरियाणा के इस महेंद्रगढ़ में रहने वाला सुरेंद्र कुमार जिसकी ज्वाइन CRPF जवान के लिए 2010 में हुई थी। उनके दो बच्चे भी थे। इसके बाद किसी कारण दोनों का तलाक हो गया।

पत्नी ने सीआरपीएफ पर लगाया आरोप- (Gujara Bhata News)

हाई कोर्ट ने तलाक के बाद पति को निर्देश दिए की हर महीने करीब 10 हजार रुपये अपने पत्नी को बच्चों और खूद के पालन पोषण के लिए दने होंगे।

जिसकों देने के लिए सीआरपीएफ जवान ने मना कर दिया। इसके चलते उसे स्सपेंड कर दिया गया।