Sirsa Wine Shop : सिरसा में 1 अरब 50 करोड़ से ज्यादा के बिके ठेके, शराब के दामों की नई सूची जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sirsa Wine Shop : सिरसा में 1 अरब 50 करोड़ से ज्यादा के बिके ठेके, शराब के दामों की नई सूची जारी, हरियाणा के सिरसा जिले में पिछले कुछ दिनों पहले शराब के ठेकों की निलामी की गई है। जिसमें इतने 73 जोन में से 59 जोन जोन शामिल थे।

सिरसा में 1 अरब 50 करोड़ से ज्यादा के बिके ठेके-

नई आबकारी नीति के तहत (Sirsa Wine Shop) हरियाणा के सिरसा जिले के कुल 73 जोन में से 59 ज़ोन की बिक्री हो चुकी है। एक अरब 43 करोड़ 72 लाख रुपए का रिजर्व प्राइस निर्धारित 59 ज़ोन की बिक्री के लिए किया गया है।

इसी जोन की अगर हम खुली बोली की बात करें तो यही जोन एक (Sirsa Wine Shop) अरब 50 करोड़ 32 लाख 75 हजार 420 रुपए में बिके हैं। ये सब नई आबकारी नीति के तहत हुआ है।

रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि 14 जोन की बिक्री के लिए 27 जून को केवल 4 बजे तक भीड़ लगाई जा सकती है। उप आबकारी एवं काराधान आयुक्त आलोक पाशी ने कहा है कि 27 जून को ही 5 बजे भीड़ होगी।

Also Read This : Safai Karmi Recruitment : 10वीं पास के लिए निकली सफाई कर्मचारी के पद पर 484 पदों पर नौकरी, यहां देखें नोटिफिकेशन

बीड ओपन के लिए कोई भी फर्म अपनी ID बनाकर कम से कम डेढ़ लाख की फीस के साथ हिस्सा ले सकता है। उसमें उसको काफी लाभ होगा। जिसमें से 14 जोन की बिक्री अब होनी वाली है।

शराब के दाम की नई सूची में कम हुए रेट (Sirsa Wine Shop) –

बताया जा रहा है कि जिन 14 जोन की बिक्री अब की जाएगी उनके दाम अब 15 रुपये से 25 रुपये तक कम कर दिए गए है। यह जानकारी उप आबकारी द्वारा दी गई है।

इस संबंध में यदि आपको पूरी जानकारी जाननी है तो आप वेबसाइट हरियाणाटेक्सडॉटजीओवीडॉटइन अथवा आबकारी के दफ्तर में जाकर पूरी डिटेल हासिल कर सकते है।

संक्षिप्त में जानकारी-

सिरसा में 1 अरब 50 करोड़ से ज्यादा के बिके ठेके

शराब के दाम की नई सूची में कम हुए रेट