Haryana Rail News : हरियाणा से निकलने वाली इन 15 ट्रेनों में बढ़ेंगे कोच, किराये में भी होगा बदलाव

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Rail News : हरियाणा से निकलने वाली इन 15 ट्रेनों में बढ़ेंगे कोच, किराये में भी होगा बदलाव, हरियाणा वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि अब हरियाणा के अलग-अलग शहरों में ट्रेनों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही हैं। इसी के साथ बता दें कि इन 15 ट्रेनों में कोच भी बढ़ाए जाएंगे। लेकिन किराये में कोई भी बदलाव नहीं होगा। आइए जानते है नीचे खबर में पूरी जानकारी-

इन गाड़ी नंबर वाली ट्रेनों में डिब्बों की संख्या में की जाएगी बढ़ोत्तरी (Haryana Rail News)-

गाड़ी नंबर 22471/22472- बीकानेर से दिल्ली सराय और दिल्ली सराय से बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 1 से 31 जुलाई तक और दिल्ली सराय से 3 जुलाई से 2 अगस्त तक 1 सेकंड एसी और 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई तौर पर बढ़ोतरी की जा रही हैं।

Also Read This : Haryana Employment : हरियाणा में कच्चे कर्मचारियों को पक्का करेगा सरकार, पहले इन्हें मिलेगी नियुक्ति

गाड़ी नंबर 20473/20474- दिल्ली सराय से उदयपुर सिटी और उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय ट्रेन में दिल्ली सराय से 1 से 31 जुलाई तक और उदयपुर सिटी से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 सेकंड एसी और 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई रूप से बढ़ोतरी की जाने वाली हैं।

गाड़ी नंबर 22475/22476- हिसार-कोयम्बटूर-हिसार ट्रेन में हिसार से 3 से 31 जुलाई तक और कोयम्बटूर से 6 जुलाई से 3 अगस्त तक 1 सेकंड एसी श्रेणी और 1 थर्ड एसी डिब्बों की अस्थाई रूप से बढ़ोतरी की जाएगी।

गाड़ी नंबर 19611/19614- अजमेर से अमृतसर और अमृतसर से अजमेर ट्रेन में अजमेर से 1 से 31 जुलाई तक तथा अमृतसर से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई तौर पर बढ़ोतरी होगी। Haryana Rail News

गाड़ी नंबर 19601/19602- उदयपुर सिटी से न्यूजलपाईगुडी और न्यूजलपाईगुडी से उदयपुर सिटी साप्ताहिक ट्रेन में उदयपुर सिटी से 6 से 27 जुलाई तक और न्यूजलपाईगुडी से 8 से 29 जुलाई तक 1 थर्ड एसी इकोनामी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई रूप से बढोतरी होने जा रही हैं।

गाड़ी नंबर 2065/12066- अजमेर से दिल्ली सराय रोहिल्ला और दिल्ली सराय रोहिल्ला से अजमेर जन शताब्दी ट्रेन में 1 से 31 जुलाई तक 2 द्वितीय कुर्सीयान और 1 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी होगी।

Also Read This : Haryana news : हरियाणा में अब डीसी रेट पर लगे कर्मचारी होंगे पक्के, सीएम ने की घोषणा

गाड़ी संख्या 19701/19702- जयपुर से दिल्ली कैट और दिल्ली कैंट से जयपुर ट्रेन में जयपुर से 1 से 31 जुलाई तक तथा दिल्ली से कैट 3 जुलाई से 2 अगस्त तक 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जाएगी।

गाड़ी नंबर 20409/20410- दिल्ली से बठिंडा और बठिंडा से दिल्ली ट्रेन में दिल्ली से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक और बठिंडा से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही हैं।

गाड़ी नंबर 2482/12481- श्रीगंगानगर से दिल्ली और दिल्ली से श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन में श्रीगंगानगर से 1 से 31 जुलाई तक और दिल्ली से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 थर्ड एसी व 3 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई तौर पर बढ़ोत्तरी होगी।

गाड़ी नंबर 14731/14732- दिल्ली से बठिंडा और बठिंडा से दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन में दिल्ली से 1 से 31 जुलाई तक एवं बठिंडा से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 थर्ड एसी और 3 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जाएगी। Haryana Rail News

गाड़ी नंबर 14717/14718- बीकानेर से हरिद्वार और हरिद्वार-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 1 से 15 जुलाई तक और हरिद्वार से 2 से 16 जुलाई तक 1 थर्ड एसी और 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई तौर पर बढोतरी की जाने वाली हैं।

गाड़ी नंबर 14725/14726- भिवानी से मथुरा और मथुरा से भिवानी ट्रेन में भिवानी से 1 से 31 जुलाई तक 1 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई पर बढ़ाई जाएगी। Haryana Rail News

गाड़ी संख्या 14796/14795- भिवानी-कालका-भिवानी ट्रेन में 3 जुलाई से 2 अगस्त तक 1 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जाएगी।

गाड़ी संख्या 14705/14706- भिवानी से ढेहर का बालाजी से भिवानी ट्रेन में 4 जुलाई से 3 अगस्त तक साधारण डिब्बे की अस्थाई रूप से बढ़ोतरी की जाएगी।

Also Read This : Haryana Electricity Benefits : हरियाणा में घरेलू बिजली को लेकर इन जिलों में मिली राहत

किराए में नहीं होगा बदलाव (Haryana Rail News)-

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि इन ट्रेनों में किराए में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की जाएगी। आप इन ट्रेनों में आराम से सफर कर सकते हैं। इन ट्रेनों से लाखों रेल यात्रियों को लाभ मिलने वाला हैं।

संक्षिप्त में जानकारी-

किराए में नहीं होगा बदलाव-

इन गाड़ी नंबर वाली ट्रेनों में डिब्बों की संख्या में की जाएगी बढ़ोत्तरी-