Today CNG Price : इन राज्यों में बढ़ गए सीएनजी के रेट, फटाफट देखे नए दामों की सूची

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Today CNG Price : इन राज्यों में बढ़ गए सीएनजी के रेट, फटाफट देखे नए दामों की सूची आज दिल्ली-एनसीआर में काफी तेजी से सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। आज के दिन सीएनजी (Today CNG Price) के रेट में अंतर देखने को मिल रहा है। आइए जानते है इसके आज के ताजा रेट के बारे में-

आज हरियाणा में इसी साल सीएनजी के रेट में कमी आई है। आपको बता दे की इस राज्य में 2.50 रुपये प्रती किलों की कटौती देखने को मिल रही है। इससे सीएनजी से चलने वाले ऑटो चलाने वालों के लिए काफी राहत मिली है।

देखे नए दामों की सूची- 
इस राज्य में 1 रुपये की हुई बढ़ोतरी- (Today CNG Price)

Also This Read- Sirsa Hindi News : सिरसा मंडी में बनी सड़क दो माह में टूटी, सीएम को दी शिकायत

दिल्ली-एनसीआर में आज सीएनजी के रेट में तेजी देखने को मिल रही है। इसके 74.04 से बढ़कर अब 75.09 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से सीएनजी बिक रही है। यहां तक की नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी सीएनजी के रेट में करीब 1 रुपये प्रतिकिलों की बढ़तरी हुई है।

गुरुग्राम और रेवाड़ी में सीएनजी के रेट- (Today CNG Price)

आज गुरुग्राम में सीएनजी के रेट में 1 रुपये की भी तेजी नहीं आई है। यहां तक की रेवाड़ी में सीएनजी की कीमत में 78.70 रुपये प्रति किलों से 1 रुपये बढ़कर इसकी रेट 79.70 रुपये प्रति किलों में मिल रही है।

इसी के साथ मुजफ्फरनगर, मेरठ मे भी सीएनजी के रेट में 1 रुपये प्रति किलों की तेजी देखने को मिली है। (Today CNG Price) जो पहले 80.08 रुपये कर दी पहले इसके रेट 79.08 रुपये में मिल रही थी।

संक्षिप्त में जानकारी-

इस राज्य में 1 रुपये की हुई बढ़ोतरी-

गुरुग्राम और रेवाड़ी में सीएनजी के रेट-