Haryana New District : हरियाणा में सीएम ने बनाई कमेटी, बनने वाले हैं नए जिले

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana New District : हरियाणा में सीएम ने बनाई कमेटी, बनने वाले हैं नए जिले, हरियाणा वालों के लिए बड़ी खबर हैं। मिली रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दें कि अब हरियाणा में सीएम सैनी ने नई कमेटी बनाई हैं।

इसी के साथ इस कमेटी में नए जिले बनाने पर बैठक होगी और सीएम को डीसी के आधार पर रिपोर्ट सौंपी जाएगी। आइए जानते है नीचे खबर में पूरी जानकारी-

इस कमेटी में शामिल होंगे 2 कैबिनेट मंत्री और 2 राज्यमंत्री (Haryana New District)-

सरकार की एक रिपोर्ट के मुताबिक बता दें कि इस कमेटी की पहली मीटिंग इसी सप्ताह में बुलाई जाएगी। इसमें डीसी की रिपोर्ट मांगी गई हैं। इसमें जिलों से मिली रिपोर्ट के आधार पर नए जिलों का सब डिवीजन, तहसील व ग्राम पंचायत बनाने पर चर्चा होगी।

Also Read This : Haryana Bill : हरियाणा में किसान को बिजली विभाग ने 78 लाख का भेजा बिल, अब काट रहा दफ्तरों के चक्कर

आपको बता दें कि कमेटी अपनी रिपोर्ट सीएम सैनी को सौंपेगी। इस कमेटी में 2 कैबिनेट मंत्री और 2 राज्यमंत्री को शामिल किया गया है और इस कमेटी का अध्यक्ष कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर को बनाया गया है।

हरियाणा के दो नए जिले बनेंगे हांसी और गोहाना (Haryana New District)-

हरियाणा के 10 साल तक मनोहर लाल खट्‌टर मुख्यमंत्री रहे है। मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि पूर्व कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में होने वाली सब कमेटी की सिफारिश पर हरियाणा का 22वां जिला चरखी दादरी को बनाया गया हैं।

इसी के चलते अब ओम प्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता वाली कैबिनेट सब कमेटी में हांसी और गोहाना को जिला बनाने की सिफारिश की गई हैं। लेकिन काफी समय से हांसी, गोहाना, असंध, डबवाली और मानेसर को जिला बनाने मांग हो रही हैं।

3 पुलिस जिले हांसी, डबवाली और मानेसर को किया जाएगा रेवेन्यू डिस्ट्रिक्ट-

आपको बता दें कि प्रदेश के 3 पुलिस जिले हांसी, डबवाली और मानेसर को रेवेन्यू डिस्ट्रिक्ट बनाया जाएगा। इन 3 पुलिस जिलो को विधानसभा के चुनाव से पहले ही रेवेन्यू डिस्ट्रिक्ट बनाए जाएंगे।

हरियाणा में बनाए गए 15 उपमंडल-

Also Read This : Haryana Election : इस दिन हरियाणा में भंग होगी विधानसभा, चुनावों की तैयारियां शुरू

इसी के साथ आपको बता दें कि हरियाणा में 80 सब-डिवीजन, 94 तहसील, 49 सब तहसील, 140 ब्लॉक, 154 शहर और 6841 गांव हैं। इनमें बीजेपी सरकार ने नारनौंद, बादली, उचाना, घरौंडा, पुन्हाना, मानेसर, नीलोखेड़ी, इसराना, छछरौली, नांगल-चौधरी, जुलाना, अंबाला कैंट, बाढड़ा, बड़खल, रादौर को उपमंडल बनाए हैं। लेकिन इसके अलावा भी 10 नई तहसीले भी बनाई हैं।

हरियाणा में 2026 में हो जाएगी विधानसभा की सीटे 126 (Haryana New District)-

आप सभी को पता ही है कि राज्य में विधानसभा की सीटे 90 है। लेकिन आपको बता दें कि 2026 में प्रस्तावित परिसीमन में विधानसभा की सीटों को बढ़ाकर 126 कर दी जाएगी।

इसी तरह लोकसभा की सीट फिलहाल 10 है जो आगे बढ़कर 14 हो जाएगी। इसके अलावा आपको बता दें कि हरियाणा में विधायकों की संख्या 2029 तक 126 हो जाएगी।

संक्षिप्त में जानकारी-

इस कमेटी में शामिल होंगे 2 कैबिनेट मंत्री और 2 राज्यमंत्री-

हरियाणा के दो नए जिले बनेंगे हांसी और गोहाना-

3 पुलिस जिले हांसी, डबवाली और मानेसर को किया जाएगा रेवेन्यू डिस्ट्रिक्ट-

हरियाणा में बनाए गए 15 उपमंडल-

हरियाणा में 2026 में हो जाएगी विधानसभा की सीटे 126-