CBSE Exam Date : सीबीएसई बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा इस दिन, देखें पूरी डेटशीट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CBSE Exam Date : सीबीएसई बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा इस दिन, देखें पूरी डेटशीट सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। सीबीएसई बोर्ड में अभी (CBSE Exam Date) हाल ही में हुई 10वीं-12वीं की परीक्षा में कंपार्टमेंट वाले छात्रों के लिए नई डेटशीट जारी कर दी गई है। आइए जानते है डेटशीट की पूरी जानकारी-

आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की डेटशीट- (CBSE Exam Date)

सीबीएसई बोर्ड में कंपार्टमेंट वाले छात्रों के लिए दुबारा इन विषयों पर परीक्षा देने के लिए डेटशीट जारी कर दी गई है।

Also This Read- Railway Recruitment 2024 : रेलवे ने निकाली 12वीं पास के लिए क्लर्क पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

इस डेटशीट की पूरी जानकार इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है। सभी छात्र cbse.gov.in पर जाकर अपनी परीक्षा संबंधी डेटशीट को चेक कर सकते है।

10वीं और 12वीं में इतनी छात्रों की आई कंपार्टमेंट- (CBSE Exam Date)

सीबीएसई बोर्ड में परीक्षा देने वाले इस साल 10वीं और 12वीं के छात्रों की कंपार्टमेंट की संख्या काफी अधिक है।

10वीं कक्षा के छात्र 1 लाख 32 हजार 3 सो सात छात्रों को कंपार्टमेंट कैटेगरी में रखा गया है। इसी के साथ 12वीं के परीक्षा देने वाले छात्रों में से 1,22,170 छात्र को कंपार्टमेंट आई है।

परीक्षा का साढे दस बजे रहेगा समय- (CBSE Exam Date)

Also This Read- IGNOU Exam : IGNOU में इस दिन होने वाली है प्रायौगिक परीक्षा, ये है समय सारणी

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा का समय 10:30 से 1.30 तक होता है। इसमें समय में परीक्षा देने वाले छात्र को अपना प्रश्नपत्र पढ़कर उसके जवाब देने होते है। कंपार्टमेंट लाने वाले छात्र को भी इसी समय में परीक्षा देने का समय रहेगा।

देखें पूरी डेटशीट-

15 जुलाई को – सामाजिक विज्ञान की परीक्षा

16 जुलाई को – हिंदी की परीक्षा

18 जुलाई को – विज्ञान की परीक्षा

19 जुलाई को – गणित मानक और गणित बेसिक की परीक्षा

20 जुलाई को – अंग्रेजी की परीक्षा

22 जुलाई को – उर्दू और अन्य क्षेत्रीय भाषाएं, संस्कृत, कंप्यूटर एप्लीकेशन, सूचना प्रौद्योगिकी की परीक्षा