Haryana Roadways Happy Card के लिए इन जगहों पर लगेंगे कैंप

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Roadways Happy Card : अगर आपने भी हैप्पी कार्ड के लिए आवदेन कर रखा है तो आपके लिए खुशखबरी है। जानकारी के अनुसार आपका बता दें कि अब आपको हैप्पी कार्ड के लिए 15 दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

हांसी व हिसार के बस स्टैंड पर हैप्पी कार्ड का मेला लगने वाला है। जिसने भी हैप्पी कार्ड (Haryana Roadways Happy Card) के लिए आवदेन किया है या कर रखा है उनको तुरंत कार्ड दिए जाएंगे। हांसी और हिसार के बस स्टैंड पर इस मेले को आयोजित किया जाएगा।

स्क्रीन के माध्यम से दिखेंगे मुख्यमंत्री-

आपको बता दें कि यह मेला हांसी और हिसार के बस स्टैंड पर लगने वाला है। सीएम नायब सैनी की देखरेख में यह काम हो रहा है। आप बस स्टैंड पर मुख्यमंत्री से सीधी बात कर सकते है। बड़ी स्क्रीन पर वहां पर आपको मुख्यमंत्री देखने वाले है।

Also Read This: Roadways Happy Card : रोडवेज में ये परिवार 1000 किलोमीटर तक फ्री में करेंगे सफर, तुरंत करें ये काम

बस स्टैंड पर ये मैला सुबह 11 बजे से शुरु होगा। ज्यादा कार्ड होने की वजह से कर्मचारियों को कार्ड देने की ड्यूटी भी मेले में लगाई जाएगी। ताकि जल्द से जल्द ही कार्ड को बांटा जा सके। बताया जा रहा है कि 55 हजार हैप्पी कार्ड (Haryana Roadways Happy Card) में से अभी तक लगभग 6 हजार कार्ड ही बांटे गए है।

हैप्पी कार्ड योजना क्या है?(Haryana Roadways Happy Card)

हैप्पी कार्ड (Haryana Roadways Happy Card) उन परिवार वालों के लिए है जिन परिवार की फैमिली आईडी में इनकम 1 लाख 80 हजार है या उससे कम है। इस कार्ड के बनने के बाद आप 1000 किलोमीटर की यात्रा मुफ्त में कर सकते है।

अगर आपकी भी इनकम 1 लाख 80 हजार या उससे कम है तो आप भी ये कार्ड बनवा सकते है। इस कार्ड को बनवाने में केवल आपके 50 रुपये लगेंगे।

अगर आपके पास ये कार्ड है और आप बस में सफर कर रहे है तो बस कंडक्टर आपसे ये कार्ड लेगा और स्कैन करेगा उसके बाद आपको जीरो रुपये की टिकट दे देगा। Haryana Roadways Happy Card के लिए इन जगहों पर लगेंगे कैंप