Bijli Bill News : प्रदेश के दो लाख परिवारों का बिजली बिल होगा माफ, यहां से भरें फार्म

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bijli Bill News : सरकार ने लोगों को अब वित्तिय रूप से सहायता देने के लिए बिजली बिलों को माफ करने की योजना शुरू की है। जिसमें अब लोगों को ज्यादा बिजली बिल नहीं भरना पड़ेगा।

सरकार ने आम लोगों को सहायता देने के लिए बिजली बिल योजना की शुरूआत की है। जिसमें बताया है कि अगर बिजली का बिल एक घर में कम आता है तो इससे उस घर की आर्थिक स्थिति में काफी असर पड़ सकता है।

कई हजार करोड़ का बिल है बकाया –

सरकार की एक रिपोर्ट को अगर हम देखें तो उसमें सरकार की ओर से लोगों में कई हजार करोड़ का बिजली बिल बकाया है। लोगों ने अपना बिल समय पर नहीं भरा है। Bijli Bill News

Also Read this- Haryana Roads News : सिरसा से लेकर भिवानी तक बनेंगी ये सड़कें, इन-इन गांवों को मिलेगा फायदा

जिस कारण से विभाग भी चक्कर काटकर थक चुका है। लेकिन लोग बिल नहीं भर रहे हैं। वहीं इस कारण से हजारों लोगों के कनेक्शन भी काटे गए हैं। लेकिन इसका कोई असर सामने नहीं आ रहा है।

सरकार ने 2 लाख परिवारों के बिजली बिल किए माफ –

साल 2024 में सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए बताया है कि करीब 2 लाख लोगों के बिजली बिल माफ होने वाले हगैं। इसको लेकर विभाग ने लोगों से आवेदन मांगे हैं। जो लोग इसके लिए आवेदन करते हैं उन लोगों का बिजली बिल माफ होने वाला है।

बिलजी बिल माफ करने पर लोगों को मिलेगा ये लाभ- (Bijli Bill News)

– बिजली बिल माफ होने के बाद विभाग आप पर कोई कार्रवाई नहीं करने वाला है। आपको बकाया बिल भी नहीं भरना पड़ेगा।

– एक साल या इससे ज्यादा समय से पेंडिंग पड़ा बिजली बिल माफ होने वाला है। जिसका आपको कोई शुल्क नहीं देना है। Bijli Bill News

Also Read this- Haryana News : हरियाणा में इन लोगों को मिलेगी पेंशन, देखें लिस्ट

– एक बार अगर बिजली बिल माफ होता है तो आगे आने वाले बिल कम कीमत के आने वाले हैं।

यूपी के मूल निवासियों के होंगे बिजली बिल माफ – (Bijli Bill News)

हम आपको बताने वाले हैं कि किन लोगों के बिजली बिल माफ होने वाले हैं। जो लोग बिजली बिल माफी के लिए आवेदन कर रहा है वो यूपी का मूल निवासी होना जरूरी है। अगर आप यूपी राज्य में बीपीएल की श्रेणी में आते हैं तभी आपका बिजली बिल माफ होने वाला है।

बिजली बिल माफ करवाने के लिए अधिकारिक पोर्टल से करें आवेदन, यहां जानें पूरा प्रोसेस-

– आपको बिजली विभाग की अधिकारिक वेबसाइट र जाना है। Bijli Bill News

– जहां बिजली बिल माफी के लिए लिंक दिया हुआ है, उस पर क्लिक करना है।

– यहां से आपको आवेदन फार्म डाउनलोड होने वाला है।

Also Read this- Haryana Bawri : शाहजहां ने आगरा ही नहीं हरियाणा में भी बनाई थी ये खास जगहें, जानें क्या-क्या

– आवेदन फार्म में मांगी गई जानकारी को आप भर दें।

– बिजली विभाग से वेरिफिकेशन के बाद आपको ये फार्म मुख्यालय में जमा करवाना होगा।