Banking के लिए केवल इन नंबर से आएंगे फोन, फर्जी नंबरों से मिलेगी राहत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Banking के लिए केवल इन नंबर से आएंगे फोन, फर्जी नंबरों से मिलेगी राहत आज देशभर में बैकिंग फर्जी कॉल से काफी स्कैम हो रहे है। दूरसंचार विभाग ने इस भी तरिके की फ्रॉड कॉल पर रोक लगाने के लिए नया नंबर दिया है। जिसके चलते अब यूजर को सिर्फ बैंक से इस नंबर से ही कॉल किया जाएगा।

हाल ही में फ्रॉड का सिलसिला काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसमें ऑनलाइन फ्रॉड लॉक को लेकर नए घोषणा जारी की है।

जिसमें दूरसंचार (Banking) विभाग ने नए नंबर वाली सीरीज दी है। यह नंबर यूजन को ध्यार में रखना है की अब बैंक की तरफ से किसी भी प्रकार का कॉल नंबर 1600 से शुरु होता है।

Also This Read- New Maruti Ertiga : लोगों के दिलों की धड़कने बढ़ाने आ रही है मारुति की ये कार, जानें कीमत के साथ फीचर्स

10 अंकों वाले हर नंबर से किसी भी बैंक से कॉल नहीं किया जाएगा। यूजर को फ्रॉड कॉल और सही कॉल का पता नहीं चल पाता था। अब टेलीकॉम यूजर्स ने इस सीरीज वाले नंबर को जारी करके यूजर को फ्रॉड होने से बचा लिया है।

फर्जी नंबरों से मिलेगी राहत

इस नए सीरीज वाले नंबर (Banking) की पहचान करके हम फर्जी नंबरों से बच सकते है। इससे किसी भी प्रकार का फ्रॉड होने से रोका जा सकता है। इस नए नंबर की शुरूआती नंबर 160 है।

Also This Read- लोगों के दिलों पर राज करने आ गई Bajaj N150 Pulsar, जानिए क्या होगी कीमत?

दूरसंचार विभाग ने 1600ABCXXX इस नंबर को बैकिंग के लिए जारी किया है। इसकी पहचान करके फर्जी नंबरों से राहत मिल सकती है।

इन नंबर में 1600 के बाद AB का मतलब कोड हो सकता है। जैसे सभी शहरों के लिए अलग अलग कोड दिए होते है। इसके आखिरी में XXX में कोई भी अंक हो सकता है।

दूरसंचार विभाग के आदेश के मुताबिक इस सभी संस्थानों में नए 10 अंक के नंबर को जारी किया जाएगा। (Banking) दूरसंचार विभाग ने बताया है की सभी संस्थान को नए नंबर देने से पहले उसकी जांच की जाएगी।