Bahadurgarh News : बारिश ने खोल दी अधिकारियों की पोल, 15 मिनट में ही शहर बन गया झील

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bahadurgarh News :  हरियाणा के कई शहरों में ये बारिश राहत नहीं आफत बनकर आई है। क्योंकि लोग गर्मी से परेशान थे और बारिश का इंतजार कर रहे थे। लेकिन जब आज सुहब करीब 20 मिनट की बारिश ने लोगों को परेशान कर दिया है। बहादुरगढ़ शहर में हुई हल्की बारिश के कारण शहर की सड़कें और गलियां पानी से भर गई हैं।

प्रशासन ने बारिश से पहले जो इंतजाम किए थे वो सब फेल हो गए हैं। क्योंकि प्रशासन ने दावा किया था कि बारिश से पहले सभी बरसाती नालों को साफ कर दिया है।

लेकिन मानसून आने से पहले ही प्रशासन की पोल खुलते हुए नजर आ रही है। शहर के सभी सीवर पानी के कारण ऑवरफ्लो हो गए हैं। जिस कारण गंदा पानी सड़कों पर आ गया। जिससे लोग काफी ज्यादा परेशान नजर आ रहे हैं।

Also read this- Haryana Panchayat : हरियाणा में पंचायतों को बिजली विभाग ने दिए 157 करोड़ रुपये, लोगों से वसूला था टैक्स

10 मिनट की बारिश से शहर हुआ लबालब –  (Bahadurgarh News)

कई दिनों से लोग गर्मी से काफी परेशान थे। जिसके बाद आज बुधवार को सुबह के समय हल्की बारिश होनी शुरू हो गई। जिसके बाद लोग खुश हुए और गर्मी से निजात मिली। लेकिन केवल 10 ही मिनट में प्रशासन की पोल पट्टी सामने खुलने लगी।

क्योंकि शहर की सड़कों और गलियों में पानी भरना शुरू हो गया। जिसके बाद देवनगर समेत कई कॉलोनियों की गलियों में सीवर ब्लोकेज की समस्या सामने आने लगी। जिस कारण से पानी लोगों के घरों में घूस गया। पानी इतना खराब था कि बदबू मारने लगा। Bahadurgarh News

आपको बता दें कि कुछ ही समय पहले नगर परिषद ने लाखों का टेंडर पास कर सीवरेज की सफाई करवाई गई थी। लेकिन ये लगता है सफाई केवल कागजों में ही हुई है।

Also Read this- Haryana Employee News : हरियाणा में इन लोगों को हर माह सरकार देगी 40 हजार रुपये, जानें कैसे

धरातल पर तो कुछ और ही देखने को मिल रहा है। वहीं पैदल जाने वालों के लिए काफी परेशानी आई है। लोगों का कहना है कि दुषित पानी से बीमारियां फैलने का खतरा ज्यादा रहता है। Bahadurgarh News