Arawali Hills News : हरियाणा में इन 700 घरों की कटने वाली है बिजली, जानें कहीं आपका भी तो इसमें नहीं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Arawali Hills News : हरियाणा में अरावली हिल्स पर बने घरों में रहने वाले लोगों के लिए ये एक बुरी खबर है। क्योंकि अब अरावली वन क्षेत्र में बसे 700 घरों को ढहाने का काम शुरू होने वाला है।

आपको बता दें कि अरावली के वन में 700 से ज्यादा फार्म हाउस बने हुए हैं। अब हरियाणा सरकार ने बिजली निगम को आदेश जारी किया है कि इन 700 से ज्यादा फार्म हाउस के बिजली कनेक्श काट दें। सरकार की इस आदेश के बाद बिजली विभाग ने 20 टीमों का गठन किया है।

Also Read this- Haryana News : हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत, जारी हुए आदेश

फार्म हाउस की हुई निशानदेही- वन अधिकारी- (Arawali Hills News)

पूरे मामले को लेकर वन विभाग के मुख्य अधिकारियों ने नगर निगम समेत जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। जिसमें बताया गया है जो भी यहां पर अवैध फार्म हाउस बने हुए हैं उनको ढहाया जाए और इसकी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश होनी है। Arawali Hills News

क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने ही ये आदेश जारी किया है। वहीं पूरे मामले में जिला वन अधिकारी सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि जो भी फार्म हाउस अवैध तरीके से बने हुए हैं उनकी निशानदेही कर ली गई है।

अवैध तरीके से बने 5 हजार मकानों को तोड़ा- (Arawali Hills News)

आपको जानकारी दे दें कि अरावली वन क्षेत्र में भू माफियाओं ने नगर निगम की जमीन को बेच दी थी। जिस पर अ पूरी कॉलोनी बसा दी है। कॉलोनी में भू-माफियाओं ने करीब पांच हजार छोटे-छोटे घर बसा दिए थे।

Also Read this- UP Roadways News : यूपी के इन जिलों में बनेंगे ई-बस डिपो, यहां-यहां होंगे चार्जिंग प्वाईंट और ये रहेंगे रूट

लेकिन एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए साल 2021 जून में 80 एकड़ में बनी अवैध कॉलोनी को तोड़ने का आदेश जारी किया था। जिसके बाद प्रशासन ने 22 दिनों तक कार्रवाई करते हुए इन पांच हजार मकानों को तोड़ने का काम किया था। Arawali Hills News

इन सब से प्रभावित होने वाले लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को खिंचा और मांग की थी कि उनके घर न तोड़े जाए। लेकिन कोर्ट ने अवैध निर्माण को ढहाने के आदेश जारी रखा।