Ambala Roadways Recruitment 2024 : अंबाला डिपो में निकली रोडवेज की भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ambala Roadways Recruitment 2024 : हरियाणा रोडवेज में भर्ती के लिए ताक लगाए बैठे युवकों के लिए एक ताजा खबर सामने आई है।

जहां रोडवेज ने अंबाला डिपो में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। आप आवेदन कर मेरिट बेस पर इसमें ज्वाईंन कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसका पूरा प्रोसेस क्या रहने वाला है-

हरियाणा रोडवेज अंबाला डिपो अपरेंटिस पदों के लिए भर्ती –

पद – अपरेंटिस

कुल संख्या – 41

Also Read this- Sirsa Roadways News : सिरसा डिपो को मिलेगी 10 नई AC Bus, दिल्ली, चंडीगढ़ समेत इन रूटों को मिलेगा लाभ

काम का स्थान – अंबाला डिपो

आवेदन का प्रोसेस – ऑनलाइन

मुख्य तिथियां – (Ambala Roadways Recruitment 2024)

आवेदन की तिथि – 14 जून 2024

आवेदन की अंतिम तिथि – 21 जून 2024

कागजात जांच की तिथि – 25 जून 2024

आवेदन शुल्क –

इस भर्ती के लिए किसी भी कैटेगरी से कोई आवेदन नहीं लिया जाएगा।

उम्र –

कम से कम उम्र – 14 साल Ambala Roadways Recruitment 2024

Also Read this- Rajasthan Roadways : राजस्थान में अब रोडवेज की एंट्री बंद, गाड़ी होगी जब्त

नोटिस में पूरा पढ़ लें, जिसके हिसाब से सरकारी नियमों के आधार पर कई कैटेगरी में विशेष छूट मिलने वाली है।

योग्यता- (Ambala Roadways Recruitment 2024)

– मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होनी चाहिए।

– ITI से दो साल का डिप्लोमा होना चाहिए।

कुल पदों की संख्या – 41

पदों का पूरा विवरण – (Ambala Roadways Recruitment 2024)

डीजल मैकेनिक- 9

मोटर मैकेनिक वाहन- 5

वेल्डर- 3

Also Read this- Haryana Roadways Reporter : हरियाणा रोडवेज में अब पत्रकारों की नहीं लगेगी टिकट

बढ़ई – 3

इलेक्ट्रीशियन- 5

टर्नर – 2

कोपा- 2

शीट मेटल वर्कर- 2

टायर मरम्मत- 5

आवेदन करने का तरीका – (Ambala Roadways Recruitment 2024)

– सबसे पहले आप अधिकारिक वेबसाइट Apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं।

– जहां आपको नोटिस मिलने वाला है।

– इस नोटिस का आपको प्रिंट लेना है।

– जिसके बाद नोटिस में दिए एड्रेस पर सभी दस्तावेज पोस्ट कर दें या फिर जाकर भी दे सकते हैं।

चयन की प्रक्रिया –

इसमें आपका चयन मेरिट के आधार पर होने वाला है। जहां दस्तावेज की जांत कर आपका मेडिकल किया जाएगा।