AC Heat : AC में आज ही कर लें ये काम, नहीं लगेगी आग और कंप्रेसर भी रहेगा ठंडा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AC Heat : AC में आज ही कर लें ये काम, नहीं लगेगी आग और कंप्रेसर भी रहेगा ठंडा, आज के समय में हर किसी के घर में एसी लगा होता है। इस बार भयंकर की गर्मी पड़ रही है और लोग इस गर्मी में घरों से बाहर नहीं निकल रहे है तो इस गर्मी से बचने के लिए लोग लगातार एसी का प्रयोग कर रहे हैं।

इसी की वजह से कई स्थानों पर एसी फटने की मामले सामने आ चुकी हैं। इसी के चलते आज हम आपको एसी में आग लगने से बचने के लिए कुछ तरीके बताने वाले हैं। आइए जानते है नीचे खबर में इन तरीकों के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से-

एसी लगातार चलने से बीच में 5 से 10 मिनट कर दें बंद (AC Heat) –

पिछले कई दिनों गर्मी ने अपना करह मचा रखा है और तापमान में हर दिन बढ़ोत्तरी हो रही हैं। लोग इस गर्मी से घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। तो इस गर्मी में लोग एसी का अधिक प्रयोग करते है तो कई जगहों पर एसी में आग लगनी की घटनाएं सामने आ गई है।

Also Read This : Third party insurance : वाहन चालक करवा लें फटाफट ये बीमा, 7 दिनों में मिलेगा क्लेम का पूरा पैसा

इसी के चलते आज हम आपको बता दें कि (AC Heat) एसी को बीच-बीच में 5 से 10 मिनट के लिए बंद करना चाहिए ताकि एसी में आग लगने से बचें। एसी का लगातार प्रयोग करने से कंप्रेसर गर्म होने लग जाता है जिससे एसी फट जाता हैं।

कंप्रेसर के ऊपर बनवाए शेड (AC Heat) –

अगर आपने अपने घर में एसी को खुले छत्ते पर लगा रखा तो आपको इसके ऊपर एक शेड बनवा देने चाहिए। यह बनवाने से एसी के तापमान में 5-6 डिग्री तक कमी आएगी।

इसके अलावा आपको बता दें कि अगर आप एसी का लगातार प्रयोग कर रहे है तो आप एसी को 5-7 मिनट के लिए बंद कर दें और एसी के कंप्रेसर पर एक गिलास पानी डाल दे ताकि कंप्रेसर भी ठंडा रहे।