Ambala Bus Stand : हरियाणा के अंबाला में बनने वाला है आधुनिक बस अड्डा, मिलेगी ये सुविधाएं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ambala Bus Stand : हरियाणा के अंबाला में बनने वाला है आधुनिक बस अड्डा, मिलेगी ये सुविधाएं, हरियाणा वासियों को फिर से एक बड़ी सौगात मिलने वाली है।

मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि हरियाणा के (Ambala Bus Stand) अंबाला में अब नया आधुनिक बस अड्डा बनाया जाएगा। जिसमें आपको बहुत सी खास सुविधाएं मिलने वाली है।

नारायणगढ़ का बस स्टैंड बनाया जाएगा नया (Ambala Bus Stand)-

बाल विकास राज्यमंत्री असीम गोयल ने नारायणगढ़ ने बस स्टैंड का दौरा किया है। कहा है कि नारायणगढ़ का बस स्टैंड अब नया बनाया जाएगा। जो काफी आधुनिक होने वाला है।

अभी नारायणगढ़ का बस स्टेंड 6 काउंटर का ही है। 10 एकड़ जमीन पर ये बस स्टैंड 1988 में बनाया गया है। 5 एकड़ में बस स्टैंड और 5 एकड़ में वर्कशॉप है। ये बस स्टैंड काफी पुराना हो गया है।

लोग काफी समय से और बस चलाने की भी मांग कर रहे थे। अब मंत्री ने लोगों के कहने पर रात को 8 बजे नारायणगढ़ के लिए बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया है।

Also Read This : Sukanya Yojana : अब बेटियों को 250 रुपये जमा करवाने पर मिलेंगे पूरे 74 लाख, जानें कैसे

इसी के साथ ही नारायणगढ़ से (Ambala Bus Stand) चंडीगढ़ और शहजादपुर से चंडीगढ़, यमुनानगर के लिए भी बस सेवा शुरु की जाएगी। इसके लिए नारायणगढ़ से शकरपुरा बस को जौली तक चलाने का फैसला लिया है।

12 काउंटर वाला बनाया जाएगा 2 मंजिला बस स्टैंड-

मंत्री गोयल ने आदेश जारी किए है जिसमें कहा है कि नारायणगढ़ के इस बस स्टैंड को गिराकर नया 12 काउंटर का बस स्टैंड बनाया जाएगा। इस काम के लिए जल्द ही रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी।

नारायणगढ़ के (Ambala Bus Stand) बस स्टैंड का शिलान्यास मुख्यमंत्री नायब सिंह के द्वारा किया जाएगा। सभी अधिकारिकों को आदेश दे दिए गए है कि इस बस स्टैंड को अब 2 मंजिल बनाया जाएगा। जो काफी आधुनिक बस स्टैंड होगा।

बस स्टैंड पर बने शौचालयों की हर दिन होगी अब सफाई-

बस स्टैंड के शौचालयों के लिए मंत्री असीम गोयल ने हाल ही में जीएम रोडवेड को आदेश दिए है जिसमें कहा है कि अब बस स्टैंड के शौचालय साफ सुधरे हो और उन पर विशेष ध्यान रखा जाए।

इस आदेशों का पालन करते हुए अब शौचालयों की हर रोज सफाई की जाएगी। ताकि बस स्टैंड पर स्वच्छ वातावरण बन सके। इसके साथ ही शहजादपुर बस स्टैंड पर नए शौचालयों का निर्माण भी किया जाएगा।