500 Rupee Guidelines : RBI ने 500 के नोट को लेकर जारी किया अपडेट, जान लें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

500 Rupee Guidelines : RBI ने 500 के नोट को लेकर जारी किया अपडेट, जान लें RBI ने 500 के नोट को लेकर जारी किया अपडेट, जान लें आरबीआई ने 500 रुपये के नोट को लेकर एक नए निर्देश (500 Rupee Guidelines) सामने आया है। भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने उपभोक्ता के पास 500 रुपये के नोट को लकेर नए आदेश जारी किए है।

बैंक से बदलवा सकते हैं कटे फटे 500 के नोट –

Also This Read- PNB BANK FD : 3 साल की FD पर ये बैंक दे रहा है सबसे ज्यादा ब्याज, यहां देखें

भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने नए अपडेट में बताया है कि अपभोक्ता के पास जितने भी कटे फटे 500 रुपये के नोट है उन नोट को अपभोक्ता अपने पास ही शाखा में जाकर नए नोट प्राप्त कर सकता है।

नोट पर महात्मा गांधी की फोटो होनी चाहिए साफ – (500 Rupee Guidelines)

नोट को बदलवाने की आरबीआई ने कुछ जरूरी सुचना भी दी है। जिसमें इन नोट पर जैसे महात्मा गांधी की फोटो साफ दिखाई देनी चाहिए और साथ ही इन नोट पर सीरियल नंबर का होना।

Also This Read- Saving Account Limit : सेविंग खाते में रखें केवल इतने पैसे, नहीं तो इनकम टैक्स का आ जाएगा नोटिस

सबसे जरूरी बात आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर जो इन नोट पर अगर अच्छे से नहीं दिख रहे तो नोट को नहीं बदला जाएगा।

आरबीआई की इस अपडेट में अगर उपभोक्ता के पास 500 का आधा कटा नोट है तो दुसरा हिस्सा ना होने पर बैंक द्वारा उस नोट को बदला नहीं जाता। इस नोट के गंदा होने या कटे फटे होने पर बैंकों द्वारा उपभोक्ता को वापिस पूरा पैसा दिया जाएगा।

भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के इस अपडेट को लेकर 500 के नोट को बदलवने वाले उपभोक्ता के लिए नई गाइडलाइन सामने आई है।

Also This Read- 1000 Rupee Note : 1000 रुपये का पुराना नोट फिर से होगा जारी, RBI ने दी जानकारी

इसमें कोई भी उपभोक्ता अपने खराब हुए 500 के नोट को (500 Rupee Guidelines) अपने पास ही के बैंक जाकर नोट को बदलवा कर पूरा मूल्य ले सकता है।