Citroen Basalt SUV : Citroen ने लग्जरी लुक में पेश करने वाली है ये कार, जानें फीचर्स के साथ कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Citroen Basalt SUV : Citroen ने लग्जरी लुक में पेश करने वाली है ये कार, जानें फीचर्स के साथ कीमत, ऑटोसेगमेंट में आए दिन नए-नए फीचर्स के साथ नई-नई कारे लॉन्च होती रहती है। जल्द ही मार्केट में Citroen Basalt SUV लॉन्च होने वाली है।

इस कार की लुक के कारण लोग इसे खरीदने के लिए बेताब हो रहे है। इसमें आपको बहुत से एडवांस फीचर्स देखने को मिलने वाले है। अगर आप भी ये कार खरीदने के बारे में सोच रहे है तो उससे पहले इस कार के बारे में पूरी डिटेल जरुर जान ले।

Citroen Basalt SUV में स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम समेत मिलेंगे ये खास फीचर्स-

इस कार के अगर हम फीचर्स की बात करते है तो इस कार में आपको बहुत ही जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलने वाले है।

Also Read This: Maruti Suzuki Grand Vitara धांसू लुक के साथ मार्केट में पेश, जानें कीमत और फीचर्स

10.2 23-inch touch screen infotainment system

steering mounted controls

Horizontal Air Conditioner Weight

Manual Handbrake

Three spoke steering wheel

Wireless Connectivity

6 airbags

Rear parking camera

Cruise Control

Automatic Climate Control

Citroen Basalt SUV में मिलेगा 1.2 लीटर वाले टर्बो पेट्रोल इंजन-

बेसाल्ट एसयूवी बाजार में लॉन्च होने से पहले सीरीज प्रोडक्शन में प्रवेश कर चुकी है। Citroen Besalt में C3 Aircross की तरह ही 110hp की शक्ति प्रदान करने वाला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।

Citroen Basalt SUV की 10 से 12 लाख होगी कीमत-

अगर हम इस कार की कीमत की बात करें तो आपको बता दें कि इस कार की कीमत अभी तक तय नहीं हुई है। केवल अनुमान लगाया जा रहा है कि 10 से 12 लाख के बीच में इस कार की कीमत होने वाली है।

Also Read This: Maruti Swift : कंजुस लोगों के लिए Maruti Swift लाई 26KMPL माइलेज वाली कार, जानें कीमत

Citroen Basalt SUV 2025 में होगी लॉन्च-

इस कार का ग्राहक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। आपको बता दें कि अभी तक इस कार को लॉन्च करनी की तारीख तय नहीं हुई है। लेकिन कहा जा रहा है कि 2025 की शुरुआत में ही इस कार को लॉन्च कर दिया जाएगा।

Citroen Basalt SUV Photos- 

Citroen Basalt SUV

Citroen Basalt SUV