PNB BANK FD : 3 साल की FD पर ये बैंक दे रहा है सबसे ज्यादा ब्याज, यहां देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PNB BANK FD : अधिकतर लोग पैसों की सेविंग के लिए FD करवाते हैं। क्या आपको पता है कि कौन से बैंक में आपको इस FD पर ज्यादा ब्याज मिलने वाला है। अगर आप पंजाब नेशनल बैंक में FD करवाते हैं तो आपको कितना ब्याज मिलने वाला है। तो चलिए जानते हैं पूरी रिपोर्ट-

आज हम आपको बताने वाले हैं कि अगर आप इस बैंक में इन तीन प्रकार की FD करवाते हैं तो आपको इसमें तगड़ा ब्याज मिलने वाला है। वहीं अगर हम देखें तो अगर आप 7 दिनों में 10 साल वाली FD में निवेश करते हैं तो आपको काफी अच्छा रिटर्न मिलने वाला है।

क्योंकि FD का पैसा सबसे सुरक्षित पैसा माना जाता है। आज हम आपको बता दें कि इस समय 2 करोड़ से कम निवेश पर 3.50% से लेकर 7.25 %आम नागरिकों के लिए और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4.00 % से लेकर 7.75% ब्याज बैंक लोगों को दे रहा है।

Also Read this- Baroda Bank Recruitment 2024 : बड़ौदा बैंक में 627 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन प्रक्रिया हुई शुरु

वहीं इस समय अगर हम बात करें तो ग्राहकों को 3 साल की FD पर पूरे 7 फीसदी तक का ब्याज मिलने वाला है। पंजाब नेशनल बैंक में ग्राहक अपना पैसा सबसे सेफ मानता है। वहीं वरिष्ठ लोगों को 0.50 फीसदी ब्याज ज्यादा मिलने वाला है।

FD में होता है लंबे समय के लिए निवेश – (PNB BANK FD)

FD में निवेश करना लोगों के लिए काफी लाभदायक है। जिसमें ये अच्छा ऑप्शन होता है कि यहां लोग अपना पैसा सेफ रख सकते हैं। FD में लोग एक तय समय तक अपना पैसा रख सकते हैं।

जिसमें आप करीब 10 साल तक भी इस FD में निवेश कर सकते हैं। हम आपको बता दें कि FD में निवेश किया गया पैसा आप किसी भी समय निकाल सकते हैं।

यहां पर देखिये 2 करोड़ से कम वाली FD पर कितना मिलेगा ब्याज – (PNB BANK FD)

7 दिन से लेकर 14 दिन: आम जनता के लिए – 3.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 4.30 फीसदी

15 दिन से 29 दिन: आम जनता के लिए – 3.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 4.30 फीसदी PNB BANK FD

30 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए – 4.00 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 4.30 प्रति

46 दिन से 60 दिन: आम जनता के लिए – 4.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 5.30 फीसदी

Also Read this- Bank Recruitment 2024 : ग्रामीण बैंकों में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

61 दिन से 90 दिन: आम जनता के लिए – 4.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 5.30 फीसदी PNB BANK FD

91 दिन से 179 दिन: आम जनता के लिए – 4.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 5.30 फीसदी

180 दिन से 270 दिन : आम जनता के लिए – 6.00 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 6.80फीसदी

271 दिन से 299 दिन तक : आम जनता के लिए – 6.25 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.05 फीसदी

300 दिन: आम जनता के लिए – 6.25 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.85 फीसदी

301 लेकर 1 साल तक : आम जनता के लिए – 7.05 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.05 फीसदी PNB BANK FD

1 साल से 399 दिन: आम जनता के लिए – 6.80 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.60 फीसदी

401 दिन से 2 साल तक : आम जनता के लिए – 6.80 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.60 फीसदी

Also Read this- Money Deposit Limit : खाते में पैसे जमा करवाने की तय हुई लिमिट, जान लें नहीं तो आ जाएगा नोटिस

2 साल से 3 साल: आम जनता के लिए – 7.00फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.85 फीसदी PNB BANK FD

3साल से अधिक 5 साल तक: आम जनता के लिए – 6.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.30 फीसदी

5साल से अधिक 10 साल तक: आम जनता के लिए – 6.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.30 फीसदी

5 साल से 10 साल तक: आम जनता के लिए – 6.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.30 फीसदी PNB BANK FD