Haryana BPL Card News : रोहतक में हरियाणा सीएम ने BPL परिवारों को एक-एक लाख के साथ प्लाट देने की कर दी घोषणा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana BPL Card News : आज रोहतक में भाजपा की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सीएम नायब सिंह सैनी भी मौजूद थे। उन्होंने BPL कार्ड धारकों को बड़ी सौगात देते हुए कई फैसले लिए हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में –

– आवास योजना का लाभ पाने वालों को 30-30 गज के प्लाट दिए जाएं।

– आवास योजना के तहत प्लाट लेने के लिए अब नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर।

Also read this- Haryana Panchayat : हरियाणा में पंचायतों को बिजली विभाग ने दिए 157 करोड़ रुपये, लोगों से वसूला था टैक्स

– BPL कार्ड धारकों को 1-1 लाख रुपये मिलेंगे प्लाट के लिए।

– हैप्पी कार्ड योजना की शुरूआत भाजपा ने की।

– एक लाख से कम आए के लोग रोडवेज में कर सकेंगे फ्री सफर। Haryana BPL Card News

– सोलर पैनल योजना के तहत सरकार ने लिए बड़े फैसले।

– गरीबों के हित में काम कर रही है सरकार।

– बच्चों के लिए हमने किया है काम।

Also Read this- Haryana Weather : हरियाणा के इन 13 जिलों में जबरदस्त बारिश, इस दिन आएगा मानसून

– गरीबों को नौकरी देने में भाजपा नंबर वन पर।

– सामाजिक और आर्थिक सहायता के तौर पर छात्रों को दिए 5 अतिरिक्त नंबर

– जो जितनी बिजली की करेगा खपत, उतना आएगा बिल। Haryana BPL Card News