RBI New Note : RBI ने 500 और 10 रुपये के नोट को लेकर जारी किया अपडेट, जानें क्या

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RBI New Note : अगर आपके पास 500 रुपये का नोट है तो ये खबर आपके लिए काफी जरूरी है। क्योंकि इस समय RBI ने इस नोट को लेकर एक बड़ा अपडेट जारी किया है। वहीं केवल 500 ही नहीं RBI ने 10 रुपये के नोट को लेकर भी एक रिपोर्ट जारी की है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में…

RBI New Note : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रिपार्ट जारी करते हुए बताया है कि साल 2024 में 500 रुपये के नोट की मार्केट में हिस्सेदारी बढ़कर 86.5 फीसदी तक पहुंच गई है। लेकिन अगर हम बात करें बीते साल की तो उस समय ये 77.1 फीसदी थी।

500 रुपये के नोट की मार्केट में हिस्सेदारी बढ़ने का एक कारण ये भी था कि RBI ने 2000 रुपये के नोट को मार्केट से पूरी तरह से बंद कर दिया था। जिस कारण 500 रुपये के नोट का चलन मार्केट में ज्यादा बढ़ने लगा। क्योंकि भारतीय मार्केट में 500 रुपये से बड़ा कोई नोट अभी तक मौजूद नहीं है।

Also Read this- Property Rights News : कुंवारी और ब्याही बेटी को पिता की संपत्ति में मिलता है कितना हिस्सा ? कोर्ट ने किया साफ

RBI ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी है कि 31 मार्च 2024 साल में उस समय तक 500 रुपये के सबसे ज्यादा नोट 5.16 लाख मार्केट में आए थे। वहीं दूसरे नंबर पर स्थान बनाने वाले 10 रुपये के नोट मार्केट में 2.49 लाख है। RBI New Note

RBI ने 2000 के इतने नोट किया बरामद- (RBI New Note)

RBI ने अपनी रिपोर्ट में ये भी बताया है कि 2000 रुपये के नोट बंद होने के बाद भी 26 हजार से ज्यादा नकली नोट टीम ने बरामद किए थे।

Also Read this- Delhi Monsoon News : दिल्ली में इस दिन आएगा मानसून, मौसम विभाग ने दी जानकारी

वहीं अगर हम एक साल पहले की बात करें तो 9806 नकली नोट बरामद किए गए थे। वहीं हम बात करें 500 रुपये के नोट की तो बीते साल टीम ने 91,110 नोट बरामद किए, जबिक इस साल केवल 85,711 नोट ही बरामद किए हैं।