Haryana Transfer Policy : HKRN का अब खुल गया पोर्टल, कर्मचारी होम डिस्ट्रीक्ट में करवा सकेंगे तबादला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Transfer Policy : HKRN का अब खुल गया पोर्टल, कर्मचारी होम डिस्ट्रीक्ट में करवा सकेंगे तबादला हरियाणा (Haryana Transfer Policy) के लोगों कर्मचारियों में सरकार ने बड़ी खूशखबरी दी है। आचार सहिंता के खतम होते ही कर्मचारियों को लेकर बैठक की है। आइए जानते है इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में-

कर्मचारी होम डिस्ट्रीक्ट में करवा सकेंगे तबादला-

राज्य सरकार ने नए कर्मचारियों के लिए HKRN के पोर्टल को जारी कर दिया है। अब अपने गृह जिले में अपनी च्वाइस के अनुसार ट्रांसफर किया जा सकता है।

Also This Read- Haryana Job Recruitment : हरियाणा में निकलेंगी 50 हजार पदों पर भर्तियां, सीएम ने की घोषणा

सरकार के इस आदेश के मुताबिक बताया गया है कि चुनाव के बाद सितंबर में ही इस पर जोर दिया जा रहा है।

HKRN का खोला पोर्टल- (Haryana Transfer Policy)

सरकार ने इन कर्मचारियों के ट्रांसफर के लिए HKRN का पोर्टल खोल दिया है। इसमें 1.18 लाख से ज्यादा (Haryana Transfer Policy) लोगों को पहले से ही ट्रांसफर किया जा चुका है। इस HKRN के पोर्टल को इन बाकी के 13 हजार लोगों को नई भर्ती के लिए खोला गया है।

Also This Read- Beti Yojana : अब गांव की बेटियों को मिलेंगे हर माह 500 रुपये, सरकार लेकर आई ये योजना

हरियाणा के किसी भी जिलें में होगा ज्वाइन-

इस बैठकर में हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों के बाकी बचे समय के लिए ट्रांसफर देने का निर्णय लिया है। (Haryana Transfer Policy) इस ट्रांसफर में हरियाणा के किसी भी जिलें में ज्वाइन के लिए च्वाइस दी गई है।