Hisar News Today : हिसार महिंद्रा शोरूम में चली गोलियां, आरोपी ने अंदर फैंकी एक पर्ची और फरार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hisar News Today : हरियाणा के हिसार से सोमवार दिन के समय एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दोपहर के समय हिसार में स्थित महिंद्रा गाड़ी के शोरूम में कुछ युवकों ने फायरिंग की है। हालांकि इससे किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ है।

लेकिन गाड़ियों का काफी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि करीब 25 से लेकर 30 गोलियां चलाई गई है। जिसको देख लगता है कि हरियाणा पुलिस का खौफ अपराधियों में कम हो रहा है। तो चलिए जानते हैं पूरा मामला-

हिसार जिले में दोपहर करीब 2 बजे अफरा तफरी मच गई जब तीन युवक बाइक पर आए और अंधाधूंध फायरिंग करके वापस चले गए। मामले की सूचना पाकर हिसार पुलिस और सीआईए की टीम मौके पर पहुंची।

दोपहर के समय महिंद्रा शोरूम में ग्राहक गाड़ी लेने आए हुए थे। जिसके कुछ ही समय के बाद तीन युवक बाइक पर सवार होकर मुंह बांदे हुए आते हैं और धड़ाधड़ गोलियां चलाते हैं। जिस पर शोरूम के बाहर खड़ी थार गाड़ी पर करीब पांच से सात गोलियां लगी है।

Also Read this- Haryana Police Notice : अगर पुलिसकर्मियों ने काम में बरती ढिलाई, तो तुरंत होगी कार्रवाई, एसपी ने दिए ये निर्देश

पिस्तौल लेकर अंदर आ गया युवक – (Hisar News Today)

बाहर युवकों ने गोलियां चलाने के बाद उनमें से एक युवक अंदर आ जाता है, जिसके हाथ में पिस्तौल होती है। लेकिन फिर वह वापस चला जाता है। बताया ये भी जा रहा है कि शोरूम के रिसेप्शन पर भी गोलियां लगी है।

Hisar News

गनिमत ये रही है कि इसमें किसी को जान का नुकसान नहीं हुआ है। चश्मदीद महिला ने बताया कि तीन युवक बाइक पर सवार होकर आए थे। तीनों के हाथ में पिस्तौल थी और आते ही दड़ादड़ गोलियां चलाने लगे।

आला-अफसर मौके पर पहुंचे-

घटना की सूचना मिलते ही हिसार शहर के डीएसपी, थाने के एसएचओ भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। अब पुलिस जांच में जुट गई है कि आखिर ये शख्स कौन थे और किस कारण से गोलियां चलाई गई। Hisar News Today

Also Read this- Haryana OBC News : हरियाणा में OBC वालों को मिली बड़ी सौगात, सीएम ने की ये घोषणा

शोरूम में युवक ने फैंकी पर्ची- (Hisar News Today)

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि एक युवक पिस्तौल लेकर अंदर की तरफ आया था और एक पर्ची फेंककर भाग गया। पर्ची को पुलिस ने ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। लोगों ने आशंका ये भी जताई है कि फिरौती के कारण भी इस घटना को अंजाम दिया हो सकता है। Hisar News Today