Jind Highway News : अब जींद की ये सड़कें होंगी चौड़ी, अब प्रशासन करेगा जमीनों का अधिग्रहण

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jind Highway News : अब जींद की ये सड़कें होंगी चौड़ी, अब प्रशासन करेगा जमीनों का अधिग्रहण आज इन जिलों में सड़कों को लेकर काफी तेजी से विकास की ओर बढ़ रहे है। जींद की (Jind Highway News) इस सड़के को चौड़ा करने के लिए प्रशासन ने मंजूरी दे दी है। आइए जानते है इसके रास्ते में आने वाले जमीनों को किया जाएगा अधिग्रहण-

स्टेट हाईवे की सड़कें होंगी चौड़ी-

जींद के इस स्टेट हाईवे की सड़क को चौड़ा करने के लिए प्रशासन ने निर्देश दिए हैं। इस हाईवे को चौड़ा करने के लिए इसके बीच आने वाले सभी पेड़ों को काटा जा रहा है। लोगों को इसके निर्माण के लिए काफी इंतजार रहे है।

180 करोड़ रुपये की आएगी लागत- (Jind Highway News)

Also This Read- Charkhi Dadri Hindi News : अब गांव में हर घर से उठेगा कचरा, ये 13 एजेंसियां करेगी उठान

इस सड़क के निर्माण के लिए प्रशासन ने 180 करोड़ रुपये की लागत पर जींद-सफीदों-पानीपत स्टेट हाईवे की (Jind Highway News) सड़क को चौड़ा करने के लिए आदेश दिए है। इसमें 6,500 से ज्यादा पेड़ों का काटने की अनुमती वन विभाग नहीं दे रहा है। इसलिए काम में रुकावट आ रही है

अब प्रशासन करेगा जमीनों का अधिग्रहण-

इस सड़क को चौड़ा करने के लिए प्रशासन ने 6500 पेड़ों की कटाई करने के बदले वन विभाग को जमीन देने का निर्णय किया है। 70 किलोमीटर की इस सड़क के बदले इन 27 एकड़ (Jind Highway News) जमीन का अधिग्रहण कर वन विभाग को पेड़ पौधे लगाने के लिए आदेश दिए है।

संक्षिप्त में जानकारी-

स्टेट हाईवे की सड़कें होंगी चौड़ी-

180 करोड़ रुपये की आएगी लागत-

अब प्रशासन करेगा जमीनों का अधिग्रहण-