Namo Train Timing : इस दिन दिल्ली से मीरुत तक चलेगी नमो भारत ट्रेन, ये रहेंगे स्टेशन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Namo Train Timing : इस दिन दिल्ली से मीरुत तक चलेगी नमो भारत ट्रेन, ये रहेंगे स्टेशन आज दिल्ली में ट्रेनों का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। आने वाले समय में दिल्ली से इस रूट तक नई ट्रेन (Namo Train Timing) चलाई जाने वाली है। इस ट्रेन के चलन को लेकर सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। आइए जानते है इस ट्रेन के रूट के बारे में-

दिल्ली से इस रूट पर चलेगी ये ट्रेन- (Namo Train Timing)

दिल्ली से मीरुत तक चलने वाली नमो भारत ट्रेन को लेकर सरकार ने अनुमचि दी है। इस नमो भारत ट्रेन के चलन की तैयारी हो चुकी है लेकिन इस ट्रेन को इन रूट पर चलाने की तारिख आने का इंतजार किया जा रहा है।

साहिबाबाद ये रहेंगे स्टेशन- (Namo Train Timing)

Also This Read- Haryana CM और ये विधायक आज अयोध्या में करेंगे रामलला के दर्शन

आने वाले समय में नमो भारत ट्रेन को साहिबाबाद से चलकर इसका रूट मोदीनगर स्टेशन तक किया गया है।

इसके बीच आने वाले सभी स्टेशन पर होकर जाने वाली है। इसमें स्टेशनों पर पार्किंग की पूरी व्यवस्ठा की गई है। यात्रियों के लिए प्लेटफॉर्म बनाने का काम भी पूरा हो चुका है।

42 किलोमीटर की होगी लंबाई- (Namo Train Timing)

इन स्टेशन पर चलने वाली इस ट्रेन की लंबाई के खंड होने वाले है। इसके चलन के बाद बताया जा रहा है कि यात्रियों की संख्या काफी तेजी से बढ़ने वाली है।

Also This Read- Haryana Monsoon 2024 : गर्मी से मिलेगी अब राहत, इन दिन मानसून की होगी एंट्री

दिल्ली में स्टेशनों का होगा निर्माण-

दिल्ली के इन रास्तों पर चलने वाली इस नमो भारत ट्रेन के निर्माण को लेकर काफी तेजी से कार्य किया जा रहा है। आने (Namo Train Timing) वाले समय में जल्द ही इस ट्रेन के रूट में आने वाले स्टेशनों के निर्माण के बाद इसका चलन कर दिया जाएगा।

संक्षिप्त में देखिए-

दिल्ली से इस रूट पर चलेगी ये ट्रेन-

साहिबाबाद ये रहेंगे स्टेशन-

42 किलोमीटर की होगी लंबाई-

दिल्ली में स्टेशनों का होगा निर्माण-