RC Transfer Process : हरियाणा से दूसरे राज्य में ऐसे करें RC ट्रांसफर, यहां है पूरा प्रोसेस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RC Transfer Process : अगर आप अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर करवाना चाहते हैं तो आपको हम बताने वाले हैं आप जल्द से जल्द ये प्रोसेस कैसे पूरा कर सकते हैं। क्योंकि रजिस्ट्रेशन का ट्रांसफर करवाना काफी कठीन प्रोसेस है।

लेकिन हम आपको इसे आसान बनाकर आपको बताने वाले हैं। जिससे आप एक राज्य से दूसरे राज्य में अपना वाहन बेच सकते हैं। जिसके रजिस्ट्रेशन में आपको जमा भी परेशानी नहीं होने वाली है। जैसे की अगर आप अपना वाहन हरियाणा से राजस्थान में बेचते हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर करवाना पड़ता है। तो चलिए जानते हैं इस प्रक्रिया के बारे में-

सबसे पहले RTO से लें NOC –

अगर आप एक राज्य से दूसरे राज्य में अपना रजिस्ट्रशन करवाना चाहता है तो इसके लिए वह सबसे पहले अपने RTO से No Objection Certificate या NOC को जल्द ही प्राप्त करें।

Also Read this- Haryana Roadways Luxury Buses : हरियाणा के इन डिपो में आएगी 1168 लग्जरी बसें, देखें किस डिपो को मिलेगी कितनी बस

वहीं RTO को इसकी जानकारी देनी पड़ेगी कि आप अपना वाहन दूसरे राज्य में रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर करना चाहते हैं। जिसके लिए गाड़ी या बाइक के उपर चेसिस नंबर लिखा होता है। वहीं NOC के लिए एक समय सीमा भी होती है। जिसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर करना ही होगा।

वाहन को भी लेकर जाएं ट्रांसफर वाले राज्य में – (RC Transfer Process)

दूसरी बात तो ये है कि जो भी अपनी गाड़ी का दूसरे राज्य में ट्रांसफर करवाना चाहता है वो गाड़ी उस राज्य में होनी जरूरी है।

RTO से नए राज्य में करवाएं रजिस्ट्रेशन – (RC Transfer Process)

आप अपने वाहन को नए राज्य में लेकर जाते हैं तो वहां पर आप NOC देकर RTO में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। जिसमें आपको जरूरी दस्तावेज जमा करवाने होंगे। जिसके बाद आपका ट्रांसफर पूरा हो जाएगा।

RTO में भरना होगा रोड टैक्स –

अगर आप अपने वाहन का दूसरे राज्य में ट्रांसफर करवाना चाहते हैं तो आप RTO में जाकर रोड टैक्स की जानकारी लेंगे। जहां आपको रोड टैक्स देना पड़ेगा।

रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर के लिए पैन कार्ड समेत चाहिए ये कागजात – (RC Transfer Process)

– वर्तमान राज्य में बना हुआ मूल रजिस्ट्रेशन

– एक पैन कार्ड की कापी

– फॉर्म 60 और 61 ऑरिजिनल

Also Read this- Haryana Court Marriage Process : हरियाणा में कोर्ट मैरिज के लिए चाहिए ये कागजात, जानें पूरा प्रोसेस

– RTO के द्वारा दी गई NOC की कापी

– वाहन मालिक के पत्ते की प्रमाण कापी RC Transfer Process

– गाड़ी का बीमा पॉलिसी

– प्रदूषण सर्टिफिकेट RC Transfer Process

– फार्म 20

– फार्म – 27