Haryana Court Marriage Process : हरियाणा में कोर्ट मैरिज के लिए चाहिए ये कागजात, जानें पूरा प्रोसेस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Court Marriage Process : हरियाणा में कोर्ट मैरिज के लिए चाहिए ये कागजात, जानें पूरा प्रोसेस, आज के समय में हर कोई कोर्ट मैरिज करवा रहा है। हरियाणा में कोर्ट मैरिज करवाना एक कानूनी प्रक्रिया है।

अलग-अलग कानूनों के तहत हरियाणा के कोर्ट में करवाई जाती है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत, सभी को अपनी पसंद के व्यक्ति से शादी करने का अधिकार है।

पारंपरिक विवाह से कोर्ट मैरिज बहुत अलग-अलग है। कोर्ट मैरिज एक सिंपल तरीके से की जाती है। लेकिन पारंपरिक विवाह बहुत साारी रीति-रिवाज के साथ किया जाता है। चलिए जानते है कोर्ट मैरज करवाने का पूरा प्रोसेस क्या है।

कोर्ट मैरिज के लिए पैन कार्ड समेत होने चाहिए ये जरुरी दस्तावेज (Haryana Court Marriage Process)-

1. आधार कार्ड

2. पैन कार्ड

3. 10वीं की मार्कशीट

4. 6 पासपोर्ट साइज फोटो

5. 2 गवाह

6. महिलाओं के लिए आयु 18+

Also Read This : Haryana Education News : हरियाणा में अब बदलने वाला है स्कूलों का पाठ्यक्रम, सीएम ने की घोषणा

7. पुरुषों के लिए आयु 21+

हरियाणा में कोर्ट मैरिज करवाने का ये है पूरा प्रोसेस (Haryana Court Marriage Process)-
1. आवेदन पत्र भरें –

– कोर्ट मैरिज के लिए आपको सबसे पहले आवेदन पत्र भरना जरुरी है। आवेदन पत्र आप अपने नजदीकी उप-निबंधक कार्यालय में जाकर प्राप्त कर सकते है। वरना ऑनलाइन भी डाउनलोड करके निकाल सकते है।

2. दस्तावेज तैयार करें-

– आयु प्रमाण पत्र- दोनों पक्षों का जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल सर्टिफिकेट, या पासपोर्ट होना जरुरी है।

– पहचान पत्र- आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

– निवास प्रमाण पत्र- रेंट एग्रीमेंट, राशन कार्ड, बिजली का बिल भी अनिवार्य है।

– फोटोग्राफ- पासपोर्ट साइज फोटो (3-3 कॉपियाँ) होनी चाहिए।

– विवाह प्रमाण पत्र: यदि पहले से शादीशुदा हों और तलाकशुदा हों तो तलाक प्रमाण पत्र या मृत्यु प्रमाण पत्र होना चाहिए।

Also Read This : Haryana Luu Alert : हरियाणा के इन जिलों में बढ़ेगी गर्मी, इस दिन होगी बारिश

3. गवाह (Haryana Court Marriage Process)-

– 2 ग्वाह होने जरुरी है।

4. आवेदन पत्र जमा करें-

– सभी दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र उप-निबंधक कार्यालय में जमा करें।

5. नोटिस की अवधि-

– आप जब आवदेन करवा देते है उसके 1 महीने बाद नोटिस लगाई जाती है। उतने समय में यदि आपको कोई परेशानी नहीं है तो ही आगे की काम शुरु किया जाता है।

6. विवाह का दिन-

– जब नोटिस की अवधि 1 महीने में पूरी हो जाती है तो आपको उप-निबंधक कार्यालय में जाकर उस दिन आना होता है।

– लड़का और लड़की दोनों के ग्वाह भी वहां पर मौजूद होने चाहिए।

7. शपथ पत्र (Haryana Court Marriage Process)-

– उप-निबंधक के सामने आपको शपथ पत्र भरकर (Haryana Court Marriage Process) उस पर साइन करने होंगे।

Also Read This : Haryana CM News : हरियाणा सीएम सैनी विधायकों के साथ कल जाएंगे अयोध्या, जानें क्यों

8. विवाह प्रमाण पत्र-

– जब आप शपथ पत्र भर देते है और उस पर साइन पर देते है उसके बाद ही उप-निबंधक विवाह प्रमाण पत्र जारी कर देगा। वहीं आपका विवाह प्रमाण पत्र माना जाएगा।

संक्षिप्त में जानकारी-

कोर्ट मैरिज के लिए पैन कार्ड समेत होने चाहिए ये जरुरी दस्तावेज

हरियाणा में कोर्ट मैरिज करवाने का ये है पूरा प्रोसेस