Haryana News Today : सिरसा, हिसार, जींद और कैथल में पहुंचेगा पानी और बिजली, सीएम ने 126 करोड़ किए पास

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana News Today : सिरसा, हिसार, जींद और कैथल में पहुंचेगा पानी और बिजली, सीएम ने 126 करोड़ किए पास हरियाणा सरकार (Haryana News Today) आए दिन नई परियोजनाएं चलाकर लोगों को लाभ पहुंचा रही है। हरियाणा के सिरसा समेत इन 3 जिलों में काफी तेजी से विकास की और कार्य किए जा रहे है। आइए जानते इन परियोजनाओं के बारे में-

सीएम ने 126 करोड़ किए पास- (Haryana News Today)

हरियाणा सरकार ने राज्य के सिरसा, कैथल, हिसार समेत जींद जिलों में लोगों के बड़ी खुशखबरी सुनाई है।

इन जिलों के नई परियोजनाओं के चलते सरकार ने आज ही 126 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इस लागत पर सरकार इन 22 प्रमुख परियोजनाओं को जारी करने वाली है।

हिसार में की जाएगी पानी की व्यवस्था- (Haryana News Today)

Also This Read- Haryana Water News : हरियाणा के सिरसा, जींद, कैथल और हिसार में सरकार पानी पर खर्च करेगी 126 करोड़ रुपये

हरियाणा के हिसार जिलें में पानी को लेकर नई योजना चलाई है। इस मुख्य परियोजना में बालसमंद शाखा में 14.25 करोड़ रुपये की लागत से पानी की व्यवस्था की जाएगी। इस योजना में लोगों को जल की पूर्ति के लिए मंजूरी दी गई है।

सिरसा के इन जगहों पर लोगों को मिलेगा लाभ- (Haryana News Today)

सरकार ने हरियाणा के सिरसा जिलें में पानी की पूर्ति को लेकर डबवाली और कालांवाली में जलापूर्ति की व्यवस्था दी जा रही है।

इसमें इन गांव भारूखेड़ा, चोरमार खेड़ा, देसू जोधा, गदराना, हबुआना, जोत्तांवाली, खतरावान, मंगियाना, मसीतां, नौरंग और सुखचैन में करीब 46.59 करोड़ रुपये की मंजूरी देकर लोगों लोभ पहुंचायाा जा रहा है।

कैथल में 3.30 करोड़ रुपये से हुई पेयजल की आपूर्ति- (Haryana News Today)

Also This Read- Today Gold Price : हरियाणा में घट गए सोने के दाम, जानिए आज के ताजा रेट

राज्य के कैथल जिले में एक दिन में लोगों को 55 लीटर प्रती व्यक्ति पेयजल देने का कार्य किया जा रहा है। इसमें सरकार ने 3.30 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।