UP Highway News : यूपी के इन दो शहरों के बीच बनने वाला है 90 किलोमीटर लंबा ये हाईवे, आधे समय में होगा सफर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UP Highway News : यूपी के इन दो शहरों के बीच बनने वाला है 90 किलोमीटर लंबा ये हाईवे, आधे समय में होगा सफर यूपी सपकार प्रदेश में काफी तेजी से विकास हो रहा है। प्रदेश के इन दो (UP Highway News) शहरों के बीच करीब 90 किलोमीटर लंबा हाईवे बनने वाला है। इससे वाहन चालकों को काफी कम समय में सफर किया जा सकता है।

42 करोड रुपए बजट हुआ जारी-(UP Highway News)

यूपी के इन दो शहरों को जोड़ने वाले हाईवे को लेकर सरकार ने 42 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है।

असम में बने इस हाईवे की हालत काफी खराब हो चुकी थी। टूटे-फूटे हाईवे पर वाहनों को चलाना पड़ता था। इसती लागत के नए हाईवे बनाने का कार्य जल्द पूरा किया जाएगा।

Also This Read- Longest Expressway Name : देश का ये है सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे, दो शहरों का करता है मिलान

आधे समय में होगा सफर- (UP Highway News)

इस हाईवे के निर्माण के बाद लोगों को एक शहर के दुसरे शहर जाने के लिए काफी कम समय लगने वाला है।

इस प्रस्ताव को काफी समय से चल रहा है. हाल ही में इस हाईवे को बनाने के लिए मंजूरी मिल गई है।

बनेगा 90 किलोमीटर लंबा हाईवे- (UP Highway News)

इस हाईवे के निर्माण के बाद लोगों को काफी फायदा मिलने वाला है। यूपी के इन दो शहरों के बीच (UP Highway News)  90 किलोमीटर लंबा हाईवे बनाने के लिए प्रस्ताव जारी कर दिया गया है। लोगों को खराब पुलों पर जाने की समस्या भी खतम हो जाएगी।

संक्षिप्त में देखिए-

42 करोड रुपए बजट हुआ जारी-

आधे समय में होगा सफर-

बनेगा 90 किलोमीटर लंबा हाईवे-