Wine Price : अगले महीने से कम होंगे शराब के रेट, 2000 की बोतल मिलेगी 1700 में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Wine Price : अगले महीने से कम होंगे शराब के रेट, 2000 की बोतल मिलेगी 1700 में, शराब पीने वालों की मौज हो गई है। आप सब तो जानते ही है कि जून का महीना खत्म होने वाला है।

1 जुलाई से सस्ती होगी शराब-

जुलाई का महीना शुरु होने वाला है। अगले महीना शराब के शौकीनों के लिए बहुत बढ़िया होने वाला है। बता दें कि 1 जुलाई से इस राज्य में शराब सस्ती होने वाली है।

राज्य सरकार ने कर्नाटक में शराब की कीमतों में कटौती करने का फैसला लिया है। बीयर के साथ-साथ प्रीमियम शराब के ब्रांडों के दामों को कम करने का ऐलान किया है।

शराब की बोतलों का उत्पादन शुल्क होगा कम-

ये फैसला सरकार ने शराबियों के ज्यादा शराब खरीदने के लिए लिया है। राज्य सरकार ने सूचना दी है कि अगले महीने से इस ऐलान को लागू किया जाएगा। जो भी ज्यादा कीमत वाली शराब है उन बोतलों का उत्पादन शुल्क कम कर दिया जाएगा।

Also Read This  : Wine Price : अब शराब की 1300 वाली बोतल मिलेगी केवल 500 रुपये में, इस राज्य में घट गए दाम

पड़ोसी राज्य में जितनी शराब की बिक्री हो रही है उस राज्य का मुकाबला करने के लिए सरकार ने 16 अलग-अलग श्रेणियों में प्रीमियम शराब की कीमतों को कम कर दिया है।

2000 की बोतल मिलेगी 1700 रुपये में-

अभी 750 मिलीलीटर बोतल ग्रेटा की संशोधित कीमत 2000 रुपये है अगले महीने की पहली तारीख से इस बोतल की कीमत कम होकर 1700 और 1800 के बीच में हो जाएगी।

यानि की 200 रुपये की कटौती आपको 1 जुलाई से शराब की बोतल में देखने को मिल सकती है। इसी के साथ आपको 5000 रुपये वाली बोतल 3600-3700 के रेट में मिल जाएगी।

संक्षिप्त में जानकारी-

1 जुलाई से सस्ती होगी शराब

शराब की बोतलों का उत्पादन शुल्क होगा कम

2000 की बोतल मिलेगी 1700 रुपये में