Hapur News : यूपी में विभाग बनाएगा ये नई 5 सड़कें, 35 गांवों को मिलेगा लाभ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hapur News : यूपी में विभाग बनाएगा ये नई 5 सड़कें, 35 गांवों को मिलेगा लाभ, यूपी वालों को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। यूपी के हापुड जिले में 5 नई सड़के बनाई जाएगी। इन सड़कों के बन जाने के बाद लोगों को बहुत सी सुविधाएं मिलने वाली है।

इन सड़कों के साथ ही कुछ सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा। (Hapur News) जिसका फायदा 30 गांवों के लोगों को मिलने वाला है। इस काम की डीपीआर को तैयार करके प्रशासन के पास भेज दी गई है।

5 सड़कों को बनाने के लिए 100 करोड़ की आएगी लागत-

सड़कों को बनाने के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये का खर्चा आने वाला है। इन सड़कों की लंबाई 52 किलोमीटर होने वाली है। इन सड़कों के बन जाने के बाद बहुत से लोगों की परेशानी खत्म हो जाएगी।

इन सड़कों का निर्माण और चौड़ीकरण साल 2024-25 में करवाया जाएगा। हापुड़ के क्षेत्र के साथ ये 3 सड़के और शामिल कर ली गई है। पिलखुवा से ढोलना मार्ग का निर्माण भी होगा।

Also Read This : Sirsa Road News : सिरसा जिले में नाथूसरी चौपटा की रोड का अटका काम, बीच में लगा पोल कर रहा है दिक्कत

52 किलोमीटर सड़क की लंबाई है फिर भी कहा जा रहा है कि इन सड़कों की चौड़ाई को बढ़ाया जाएगा। अभी इन सड़कों की लंबाई 3.75 मीटर है। 3.75 से बढ़कर 5.50 मीटर कर दी जाएगी।

इसका काम के लिए प्रस्ताव बनाकर प्रशासन के पास भेज दिया गया है। कहा जा रहा है कि बारिश का दौर खत्म होने के बाद इस कार्य को करने का निर्माण का काम शुरु कर दिया जाएगा।

यूपी में विभाग श्यामपुर मलकपुर सड़क समेत बनाएगा ये 5 सड़के-

1 – श्यामपुर मलकपुर सड़क – इस सड़क की लंबाई 12 किलोमीटर होगी और इसके निर्माण में लगभग 25 करोड रुपए की लागत आएगी।

2 – बाबूगढ़ से बीबीनगर सड़क वाया कनिया – इस सड़क की लंबाई 10 किलोमीटर होगी और इसे बनवाने में लगभग 20 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।

3 – हापुड़ से भटैल सड़क – इस सड़क की लंबाई 10.5 किलोमीटर होगी और इसे बनवाने में लगभग 20 करोड रुपए का खर्च आने वाला है।

4 – बछलौता नहर पटरी सड़क – इस सड़क की लंबाई 5:30 किलोमीटर होगी 10 करोड रुपए की लागत से इस सड़क को तैयार किया जाएगा।

Also Read This : Haryana Govt Scheme : हरियाणा के इन परिवारों मिलेंगे सो-सौ गज के प्लॉट, सरकार ने किया ऐलान

5 – पिलखुवा से धौलाना सड़क इस सड़क की लंबाई 9 किलोमीटर होगी और इसे बनवाने में करीब 25 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।

35 गांवों को मिलेगा लाभ (Hapur News)-

इन 5 सड़कों के बन जाने के बाद 35 गांवों (Hapur News) के लोगों को इसका लाभ मिलने वाला है। लोगों का आना-जाना आसान हो जाएगा। ये 5 सड़क हापुड की एक प्रमुख सड़क से मिलने वाली है।

संक्षिप्त में जानकारी-

5 सड़कों को बनाने के लिए 100 करोड़ की आएगी लागत

यूपी में विभाग श्यामपुर मलकपुर सड़क समेत बनाएगा ये 5 सड़के-

35 गांवों को मिलेगा लाभ