Sirsa Today News : सिरसा की इन 8 सड़कों का किया जाएगा चौड़ीकरण, इस दिन शुरु होगा काम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sirsa Today News : सिरसा की इन 8 सड़कों का किया जाएगा चौड़ीकरण, जल्द शुरु होगा काम, हरियाणा के सिरसा जिले के लोगों के लिए बड़ी खबर हैं।

आपको बता दें कि सिरसा के विधायक गोपाल कांडा सिरसा के विधानसभा क्षेत्र में सड़कों को सुधारने के लिए हरी झंडी दे दी हैं। इसमें 8 सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा। जिसमें 9 करोड़ 31 लाख 50 हजार रुपये की राशि जारी की हैं।

8 सड़कों की मरम्मत और चौडीकरण के लिए 931.50 लाख रुपये राशि हुई स्वीकृत- (Sirsa Today News)

पीडब्ल्यूडी की ओर से रोड मेंटीनेंस पोलिसी के माध्यम से सिरसा विधानसभा क्षेत्र की 8 सड़कों का चौड़ीकरण और मरम्मत के लिए 931.50 लाख रुपये राश को स्वीकृत की गई हैं। इन सड़कों के चौड़ीकरण और मरम्मत के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। टेंडर खुलने के बाद इनका काम जल्द शुरु हो जाएगा।

Also Read this- Haryana Rohtak News : कल रोहतक में विधानसभा चुनावों को लेकर होगी बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

आपको बता दें कि केलनियां से ओल्ड केलनियां ढाणी खोबाराम 3.15 किलोमीटर की चौड़ीकरण और मरम्मत करने के लिए 196.63 लाख रुपये लागत आएगी और SDRD से ढाणी जस्साराम में 1.5 किमी लंबी सडक़ की मरम्मत के लिए 62.00 लाख रुपये लागत आएगी। इनके लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं।

DSS रोड से अहमदपुर की सड़कों की मरम्मत और चौडीकरण की 163.48 लाख रुपये आएगी लागत- (Sirsa Today News)

आपको बता दें कि DSS रोड से अहमदपुर की सड़क की मरम्मत करने के लिए औकर चौड़ीकरण के लिए 163.48 लाख रुपये लागत आएगी।

इसी के साथ आपको बता दें कि चतरगढपट्टी डबवाली रोड से रानियां रोड निकट स्वामी विवेकानंद स्कूल तक 3.56 KM लंबी सडक़ निर्माण पर 325.05 लाख रुपये, डीएचएस एनएच 10 से संगर सरिस्ता तक आईपीबी रोड निर्माण पर 27.11 लाख रुपये, DHS से नेजाखेडा बाया बाजेकां आईपीबी सडक़ निर्माण पर 157.23 लाख रुपये लागत आएगी। इन सड़कों का टेंडर जारी हो चुका है और जल्द ही काम शुरु होने वाला हैं।

Also Read this- Haryana News : अब हरियाणा के इस शहर में चलेगी मेट्रो, ये बनेंगे 28 नए स्टेशन

संक्षिप्त में जानकारी- (Sirsa Today News)

8 सड़कों की मरम्मत और चौडीकरण के लिए 931.50 लाख रुपये राशि हुई स्वीकृत-

DSS रोड से अहमदपुर की सड़कों की मरम्मत और चौडीकरण की 163.48 लाख रुपये आएगी लागत-