Panipat News : शहर में 16 हजार से भी ज्यादा लगने वाली है स्ट्रीट लाइटें, नहीं रहेगी गलियां सुनसान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Panipat News : शहर में 16 हजार से भी ज्यादा लगने वाली है स्ट्रीट लाइटें, नहीं रहेगी गलियां सुनसान आज देश में सरकार काफी तेजी से विकास की और नए नए कदम उठा रही है। पानीपत में भी सरकार ने लोगों के लिए खुशखबरी दी है। शहर में स्ट्रीट लाइटें लगाने का फैसला लिया है। आइए जाते है इस फैसले के बारे में-

शहर में लगेगी नई नई स्ट्रीट लाइट- (Panipat News)

पानीपत में सरकार ने नई स्ट्रीट लाइट लगवाने का फैसला लिया है। इस क्षेत्रों की सभी गलियों में स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है। इसका काम अब जल्द शुरु किया जा चुका है। जिन जगह पर खराब स्ट्रीट लाइट लगी हुई है उसे ठिक करने पर भी काम शुरू कर दिया है।

Also Read this- Haryana New District : हरियाणा में बनेंगे डबवाली, असंध, हांसी और गोहाना समेत ये चार नए जिले, ये होंगी सुविधाएं

शहर की नहीं रहेगी गलियां सुनसान-

पानीपत शहर की गलियों में सरकार ने नई स्ट्रीट लाइट लगवाने की लहर चलाई है। इससे शहर की गलियां सुनसान नहीं रहने वाली है। इसका सारा काम अधिकारियों को दिया गया है।

खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों पर होगा काम शुरू-

शहर की सभी खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों पर अधिकारियों की मीटिंग का प्रबंध किया है। मिली जानकारी से पता चला की खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने का भी सारा कार्य नगर निगम अधिकारियों को सौंपा जाएगा।

लगातार आ रही है शिकायतें-

पानीपत शहर में लगातार स्ट्रीट लाइटों को लेकर लगातार शिकायतें आ रही है। लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए सरकार बैठक बुलाई है। जिसके चलते नगर निगम को काम पूरा करने के लिए दबाव दिया जा रहा है।

वार्ड नंबर 1 से 26 तक होगी इस अधिकारियों की जिम्मेदारी- (Panipat News)

वार्ड नंबर 1 से 8 तक की जिम्मेदारी गौरव कुमार को दी गई है।

वार्ड नंबर 9 से 16 तक स्ट्रीट लाइट लगवाने के लिए जिम्मेदारी हरविंद्र पंघाल को दी गई है।

Also Read this- Haryana News : हरियाणा पुलिस ने IPS अधिकारियों के आगे लगाई गुहार, अब न लें कोई छुट्टी, जानें क्यों

वार्ड नंबर 17 से 26 तक स्ट्रीट लाइट लगवाने का सारा काम रोहित सैनी को सौंपी गई है।

शहर के ग्रामीण क्षेत्र में लगाई जाएगी 1400 स्ट्रीट लाइटें- (Panipat News)

पानीपत के ग्रामीण क्षेत्र में नई स्ट्रीट लाइट लगवाने का कार्य जल्द पूरा किया जा रहा है। इस क्षेत्रों में नगर निगम के अधिराकों को 1400 स्ट्रीट लाइटें लगवाने की बात सामने आई है।

संक्षिप्त में जानकारी- Panipat News

शहर में लगेगी नई नई स्ट्रीट लाइट-

शहर की नहीं रहेगी गलियां सुनसान- 

खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों पर होगा काम शुरू-

Also Read this- Haryana Vidhan Sabha Recruitment 2024 : हरियाणा विधानसभा के 15 पदों पर निकल गई भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन

लगातार आ रही है शिकायतें-

वार्ड नंबर 1 से 26 तक होगी इस अधिकारियों की जिम्मेदारी-

शहर के ग्रामीण क्षेत्र में लगाई जाएगी 1400 स्ट्रीट लाइटें-