Sirsa News : सिरसा के सुरेरां में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, घरों पर चला दिया पीला पंजा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sirsa News : हरियाणा पुलिस ने नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने को लेकर आदेश जारी किए हुए हैं। जो भी नशा तस्करी का काम करता है, प्रशासन उसकी जमीन और घरों पर पीला पंजा चला देता है। जिससे नशा तस्करों की कमर टूटने वाली है। सिरसा में नशा तस्करों के द्वारा पंचायती जमीनों पर किए गए कब्जे को लेकर सिरसा प्रशासन ने पीला पंजा चलाया है।

सुरेरां के सुखदेव सिंह पर है 18 पर्चे दर्ज – (Sirsa News)

खारी सुरेंरा निवासी सुखदेव सिंह उर्फ सुखा का घर पंचायती जमीन में अवैध कब्जे पर बना हुआ था। जिस पर प्रशासन ने पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए बुलडोजर से मकान को ढहा दिया है।

Also Read this- Haryana Colony News : हरियाणा में 91 अवैध कॉलोनियों को किया नियमित, यहां देखें लिस्ट

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सुखदेव सिंह पर ऐलनाबाद थाने में करीब 18 पर्चे दर्ज हैं। जिसमें पांच मादक पदार्थ और 13 मामले चोरी, मारपीट और शस्त्र अधिनियम के दर्ज हैं। इस समय सुखदेव सिंह एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल में बंद है। Sirsa News

250 गज अवैध जमीन पर बनाया घर पुलिस ने ढहाया – (Sirsa News)

पुलिस ने ये कार्रवाई डीएसपी सुभाष चंद्र की मौजूदगी में पूरी की। वहीं इस समय सुरक्षा के लिहाज से ऐलनाबाद, रानियां और पुलिस लाइन से सिरसा पुलिस के जवानों को टीमों में शामिल किया गया और इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

आपको बता दें कि सुखदेवर सिंह ने सुरेरां गांव में 250 गज पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है। जिनको प्रशासन ने जेसीबी से ढहा दिया। Sirsa News

Also Read this- Haryana Weather : हरियाणा समेत इन 19 जिलों में आज होगी बारिश, जारी हुआ अलर्ट

वहीं हरियाणा पुलिस और सरकार का कहना है कि जो लोग नशा तस्करी कर रहे हैं उनके साथ साथ उनको संरक्षण देने वालों के खिलाफ प्रशासन और पुलिस कड़ी कार्रवाई करने वाली है