Haryana Colony News : हरियाणा में 91 अवैध कॉलोनियों को किया नियमित, यहां देखें लिस्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Colony News : हरियाणा में 91 अवैध कॉलोनियों को किया नियमित, यहां देखें लिस्ट हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह आए दिन हरियाणा के लोगों के (Haryana Colony News) लिए काफी योजना चलाई जा रही है। इसमें सरकार ने हरियाणा की इन अवैध कॉलोनियों की पहचान की गई है। देखिए लिस्ट

हरियाणा सरकार ने इन कॉलोनियों की समस्या को दुर करने के लिए इनकी पहचान की जा रही है। इन कॉलोनियों में लोगों को सड़क के साथ-साथ बिजली-पानी जैसी सुविधा मिल रही है।

91 अवैध कॉलोनियां की पहचान की गई- (Haryana Colony News)

इन शहरों में लगभग सरकार ने 91 अनियमित या अवैध कॉलोनियों की पहचान करने के लिए आदेश दे दिए है। हरियाणा सरकार ने इन कॉलोनियों को नियमित करके वैध कर दिया है। इससे लोगों के लिए काफी सुविधाएं भी मिल रही है।

Also This Read- DA Hike : कर्मचारियों की हुई मौज, जुलाई में 55 फीसदी होगा मंहगाई भत्ता

पलवल समेत इन शहरों की अनियमित कॉलोनियों की लिस्ट- (Haryana Colony News)

– पलवल में अवैध 44 कॉलोनियों

– पंचकूला में अवैध 21 कॉलोनियों

– पानीपत में अवैध 14 कॉलोनियां

– 12 अनियमित कॉलोनियों

Also This Read- Kaithal News : कैथल में अधिकारी ने बुजुर्ग का उड़ाया मजाक, कहा- दिहाड़ी पर लगवा दूं, अभी हां करो

बताया जा रहा है कि कई हिस्सों में लगभग 741 अस्वीकृत कॉलोनियों की पहचान करके उन लोगों को अपनी जमीनों पर मालिकाना हक दिया है। आनी वाले कुछ दिनों बाद 342 अनियमित कॉलोनियों को भी वैध कर दिया जाएगा।

संक्षिप्त में जानकारी-

91 अवैध कॉलोनियां की पहचान की गई-

पलवल समेत इन शहरों की अनियमित कॉलोनियों की लिस्ट-