Railway Vacancy : असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती को लेकर जारी हुआ आदेश, बढ़ाई गई कितनी वैकेंसी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Railway Vacancy : असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती को लेकर जारी हुआ आदेश, बढ़ाई गई कितनी वैकेंसी आज रेलवे में भर्ती को लेकर लोगों में काफी क्रेज चल रहा है। रेलवे विभाग ने असिस्टेंट लोको (Railway Vacancy) पायलट की भर्तीयों में बदलाव किए गए है। आइए जानते है भर्ती में हुए बदलाव के बारे में पूरी जानकारी।

रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट की वैकेंसी 5996 से बढ़कर 18799 कर दी है रेलवे भर्ती बोर्ड एक सप्ताह के अंदर संशोधित विज्ञप्ति जारी करेगा।

भर्ती में की संख्या को लेकर दिए आदेश- (Railway Vacancy)

रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट में भर्ती को लेकर रेलवे विभाग की ओर से नए आदेश जारी हुए है। इस आदेश में पहले रेलवे के लोको पायलट में लोगों की भर्ती 5996 से बढ़कर 18799 कर दी गई है। इसमें करीब 13 हजार के आस पास नई भर्ती निकाली गई है।

Also This Read- Government schemes : इन सरकारी स्कीमों से बन सकते है मालामाल, आज ही करें निवेश

बढ़ाई गई वैकेंसी- (Railway Vacancy)

रेलवे विभाग के इस आदेश के बाग लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। अब ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सकता है। इसमें वैकेंसी की संख्या को 5996 से लगभग 12 हजार 803 वैकेंसी और बढ़ा दी गई है। जानिए पूरी लिस्ट

देखिए लिस्ट- (Railway Vacancy)

मध्य रेलवे में पदों की संख्या को बढ़कर 1783 कर दी हैं।

मध्य पूर्व रेलवे में 76 पद कर दिए हैं।

पूर्वी तटीय रेलवे में 1595 पद कर दिए हैं।

पूर्वी रेलवे में 1382 पद कर दिए हैं।

उत्तर मध्य रेलवे में 802 पद कर दिए हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे में 143 पद कर दिए हैं।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में 428 पद कर दिए हैं।

उत्तर रेलवे में 499 पद कर दिए हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे में 761 पद कर दिए हैं।

दक्षिण मध्य रेलवे में 1949 पद कर दिए हैं।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 3973 पद कर दिए हैं।

दक्षिण पूर्व रेलवे में 1001 पद पर भर्ती दी जा रही हैं।

इसी तरह दक्षिण रेलवे में पदों की संख्या बढ़कर 726 पद कर दिए हैं।

दक्षिण पश्चिम रेलवे में 1576 पद कर दिए हैं।

पश्चिम मध्य रेलवे में 729 पद कर दिए हैं।

पश्चिम रेलवे में 1376 पद कर दिए हैं।

संक्षिप्त में जानकारी-

भर्ती में की संख्या को लेकर दिए आदेश-

बढ़ाई गई वैकेंसी-

देखिए लिस्ट-