Haryana Breaking News : अब हरियाणा में नहीं होगी पीने के पानी की कमी, सरकार ने शुरू की ये 4 परियोजनाएं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Breaking News : अब हरियाणा में नहीं होगी पीने के पानी की कमी, सरकार ने शुरू की ये 4 परियोजनाएं हरियाणा (Haryana Breaking News) के रोहतक जिले के लोगों के लिए सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार इस जिले में करोड़ो की लागत वाली परियोजनाओं को शुरु करने जा रही है। आइए जानते है इन 4 प्रमुख परियोजनाओं के बारे में-

सरकार ने शुरू की ये 4 परियोजनाएं-

स्वीकृत परियोजनाओं हुई जारी- (Haryana Breaking News)

Also This Read- New Highways : देश में बनने वाला है 13815 किलोमीटर लंबे हाईवे, टूट जाएंगे सारे रिकार्ड्स

इस योजने के बारे में सरकार के आदेश के आनुसार नहर के पानी को हरियाणा के जिले रोहतक में पाइप लाइन बिछाई जा रही है। इस स्वीकृत परियोजनाओं का कार्य की पूरी लागत 2.13 करोड़ रुपये होने वाली है।

मदीना गिंधराण में उपलब्ध कराए जाएंगे जलघर- (Haryana Breaking News)

6.33 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए जाने वाली इस परियोजनाओं में गांव में जलघर उपलब्ध करवाने का कार्य शुरु किया जा चुका है।

अकबरपुर गांव में बिछाई जाएगी पाइप लाइन- (Haryana Breaking News)

हरियाणा सरकार के आदेश के मुताबिक अकबरपुर गांव में बनने वाले जलघरों के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य आरंभ हो चुका है। इस परियोजनाओं की कुल लागत 14.24 करोड़ रुपये आने वाली है।

प्रमुख परियोजनाओं में 12 गांवों को पानी के लिए पम्पिंग प्रणाली का इस्तेमाल किया जाएगा। इन गांव में 13 मौजूदा जलघरों के लिए इस परियोजनाओं को शुरु किया गया है।

Also This Read- Rajasthan News : इन 3 शहरों में बनने वाली है 38 सड़कें, सफर में मिलेगा आराम

इस परियोजनाओं में कच्चे पानी की पम्पिंग करके स्टेशनों को बनाया जाएगा। जिसकी कुल लागत 39.78 करोड़ रुपये आने वाली है।

संक्षिप्त में जानकारी-

स्वीकृत परियोजनाओं हुई जारी-

मदीना गिंधराण में उपलब्ध कराए जाएंगे जलघर-

अकबरपुर गांव में बिछाई जाएगी पाइप लाइन-