Haryana News : हरियाणा में इन लोगों को मिलेगी पेंशन, देखें लिस्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana News : हरियाणा में इन लोगों को मिलेगी पेंशन, जानिए लिस्ट हरियाणा में आए दिन सरकार नई तरह की स्कीम चला रही है। हरियाणा सरकार ने कई पेंशन स्कीम को शुरु किया है। (Haryana News) जिसमें अलग-अलग स्कीम के तहत लोगों को पेंशन दी जा रही है। देखें पूरी लिस्ट

हरियाणा में कई प्रकार की पेंशन स्कीम को शुरु किया गया है। इस स्कीम में सभी को अलग तरीके की पेंशन देने का हरियाणा सरकार ने लिस्ट जारी की है।

Also This Read- New Highways : देश में बनने वाला है 13815 किलोमीटर लंबे हाईवे, टूट जाएंगे सारे रिकार्ड्स

देखिए पूरी लिस्ट

1. बुढ़ापा पेंशन के लिए उम्र 60 साल- (Haryana News)

हरियाणा सरकार ने बुढ़ापा पेंशन की इस स्कीम का लाभ उठाने वालों लोगों की उम्र 60 साल होने चाहिए। इसके साथ उनकी और उनके पत्नी की आय 3 लाख से कम होने चाहिए। इन लोगों को बुढ़ापा पेंशन का लाभ मिल सकता है।

2. विधवा पेंशन में हरियाणा का निवासी होना- (Haryana News)

सरकार की इस विधवा पेंशन स्कीम का लाभ उस महिला को दिया जाएगा। जिसके पति की मृत्यु हो चुकी हो और साथ हरियाणा का निवासी होना जरुरी है। इसमें उस महिला का सालाना आय 3 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

3. 3 फीट 8 इंच वालों को मिलेगा बोना भत्ता पेंशन का लाभ- 

सरकार ने इस बोना भत्ता पेंशन स्कीम का लाभ लेने वाले लोगों की हाइट फीक्स की है। इसमें आवेदक की हाइट 3 फीट 8 इंच हो सकती है या इससे कम भी हो सकती है। इससे साथ हरियाणा की निवासी होना भी आवश्यक है।

Also This Read- Rajasthan News : इन 3 शहरों में बनने वाली है 38 सड़कें, सफर में मिलेगा आराम

4. 60% विकलांग होने पर मिलेगी विकलांग पेंशन- (Haryana News)

इसमें हरियाणा सरकार ने 60% विकलांग वाले लोगों को विकलांग पेंशन स्कीम से लाभ प्राप्त हो सकता है। इसमें उस व्यक्ति की आया साला 3 लाख से कम होनी चाहिए।

5. लड़किया होने पर लाडली पेंशन स्कीम से मिलेगा लाभ- (Haryana News)

इस स्कीम का लाभ उठाने वालों के पास कोई लड़का नहीं होना चाहिए। इस स्कीम में मां न होने पर ही पिता फॉर्म भरवा सकता है। उनकी उम्र 45 साल से ज्यादा होनी चाहिए।

6. पत्नी की मृत्यु विधुर पेंशन का मिलेगा लाभ- (Haryana News)

उस व्यक्ति की पत्नी की मृत्यु हो जाने के बाद अभी तक व्यक्ति ने दुसरी शादी नहीं की है। उसकी उम्र 40 साल से ज्यादा हो चुकी है तो विधुर पेंशन स्कीम का लाभ लिया जा सकता है।

7. अविवाहित पेंशन स्कीम में बिना शादी वालों को मिलेगा लाभ- (Haryana News)

इस स्कीम में हरियाणा सरकार ने बिना शादी वाले लोगों के लिए चलाई गई है। इसमें उस व्यक्ति को लाभ मिलेगा जिनकी अभी शादी नहीं हुई है और उनकी उम्र 45 साल से ज्यादा हो चुकी है।

संक्षिप्त में जानकारी-

बुढ़ापा पेंशन के लिए उम्र 60 साल-

विधवा पेंशन में हरियाणा का निवासी होना-

3 फीट 8 इंच वालों को मिलेगा बोना भत्ता पेंशन का लाभ-

60% विकलांग होने पर मिलेगी विकलांग पेंशन-

लड़किया होने पर लाडली पेंशन स्कीम से मिलेगा लाभ-

पत्नी की मृत्यु विधुर पेंशन का मिलेगा लाभ-

अविवाहित पेंशन स्कीम में बिना शादी वालों को मिलेगा लाभ-