Today News Hindi : NHAI इन राज्यों में किसानों से जमीनें करेगा अधिग्रहण, मिलेंगे इतने दाम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Today News Hindi :  NHAI इन राज्यों में किसानों से जमीनें करेगा अधिग्रहण, मिलेंगे इतने दाम आज पूरा देश बढ़ती गर्मी के कारण काफी समस्या आ रही है। दिल्ली एनसीआर में लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने दिल्ली एनसीआर के लोगों को राहत दिलाई है।

दिल्ली एनसीआर समेत इन राज्यों में एनएचएआई ने एक बड़ा कदम उठाया है। जिसमें भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने परिवहन के लिए पेड़ पौधे लगाए जाएंगे।

NHAI किसानों से 53 एकड़ लेगा जमीन, यहां देखें राज्य वाईज लिस्ट – (Today News Hindi)

NHAI पेड-पौधे लगाने के लिए किसानों से जमीनें लेने वाला है। जिसमें 53 एकड़ भूमि अलग अलग राज्य के हिसाब से ली जाएगी। तो चलिए देखते हैं ये लिस्ट-

Also Read this- Haryana Pension Process : घर बैठे बस एक क्लिक में बनेगी पेंशन, फटाफट जानें लें कितनी हो उम्र और प्रोसेस

द्वारका एक्सप्रेसवे पर हरियाणा से – 4.7 एकड़

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के दिल्ली-वडोदरा सेक्शन पर सोहना से – 4.1 एकड़

हरियाणा में अंबाला-कोटपुतली कॉरिडोर के एनएच 152डी पर चाबरी और खरखरा इंटरचेंज से – 5 एकड़

एनएच-709बी पर शामली बाईपास से – 12 एकड़

गाजियाबाद के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर दुहाई इंटरचेंज से – 9.2 एकड़

उत्तर प्रदेश में एनएच-34 के मेरठ-नजीबाबाद सेक्शन से – 5.6 एकड़

प्रदूषण को नियंत्रित करने की विधि- (Today News Hindi)

मियावाकी विधि में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा सड़कों के आसपास पेड़-पौधे लगाकर प्रदूषण को नियंत्रित किया जाता है। इस विधि में घने जंगलों को तैयार किया जाता है। जिसमें पौधों, जानवरों, की सभी प्रजातियों को शामिल किया जाता है। इन से प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सकता है। Today News Hindi

Also Read this- Haryana Rain Update : अगले तीन घंटों बाद इन जिलों में होगी जबरदस्त बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पेड़-पौधों के फायदे-

सड़कों के किनारों पर पेड़-पौधे इसलिए लगाए जाते है। भरी गर्मी में सफर करने वाले लोगों को अच्छी हवा और धूप से बचा जा सके। इन पेड़-पौधों को लगाने के बाहरी धूल और शोर को भी कम किया जाता है।