Chakbandi News : चकबंदी को लेकर लोगों ने जताया रोष, जमीनें हो रही है कम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Chakbandi News : यूपी में लोग चकबंदी का पुरजोर विरोध कर रहे हैं। जिसको लेकर यूपी के गांव खलीलाबाद के लोगों ने चकबंदी का खुलकर विरोध किया है। जिसको लेकर लोगों ने SDM को ज्ञापन सौंपा है। लोगों ने बताया है कि ये चकबंदी गलत तरीके से की जा रही है। क्योंकि कुछ लोग अपने फायदे के लिए चकबंदी करवा रहे हैं।

SDM कार्यालय में पहुंचने पर लोगों ने बताया कि ये चकबंदी गलत तरीके से की जा रही है। क्योंकि इसका सीधा मतलब ये है कि इसका फायदा कुछ ही लोगों तक पहुंचाना है। जिस कारण से गांव के लोग चकबंदी नहीं करवाना चाहते।

Also Read this- Haryana Pension Process : घर बैठे बस एक क्लिक में बनेगी पेंशन, फटाफट जानें लें कितनी हो उम्र और प्रोसेस

चकबंदी से कम हो रही है जमीन- (Chakbandi News )

किसानों ने बताया कि प्रशासन ये जो चकबंदी करवा रहा है इसमें कास्तकारों को बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है। क्योंकि इसमें सामूहिक जमीन की कटौती की जा रही है।

जानकारी देते हुए लोगों का कहना है कि पूरे गांव में 350 बीघा जमीन है। जिसका राजस्व इस समय कच्चा है। Chakbandi News