UP Margdarshi App : अब यूपी में बसों की आप देख सकेंगे लाइव लोकेशन, फटाफट डाउनलोड कर लें ये App

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UP Margdarshi App : यूपी में अब रोडवेज बसों में यात्रा करने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें बताया है कि जिस प्रकार हमें एक ट्रेन की एप में लाइव लोकेशन देखते हैं उसी तरह से आपको यूपी रोडवेज के लोकेशन भी मिनटों के हिसाब से मिलने वाली है।

आपको अपने फोन में एक एप डाउनलोड करनी है। जिसमें आपको बस की पूरी जानकारी और लोकेशन मिलने वाली है।

यूपी बस लोकेशन के लिए मार्गदर्शी एप का हुआ ट्रायल –

अगर आप रोडवेज की लोकेशन देखना चाहते हैं तो आपको अपने फोन में मार्गदर्शी एप को डाउनलोड करना है। जिसमें अलग अलग सुविधाएं आपको मिलने वाली है। वहीं ये एप महिलाओं को एक सुरक्षा भी देने वाली है। जिसको लेकर इसे काफी खास बनाया गया है।

Also Read this- Up Monsoon : यूपी में अगले 3 दिनों में होगी मानसून की एंट्री, सरकार ने दिया आदेश

इस एप में आपको एक बटन मिलने वाला है। जिसमें महिलाएं आपातकाल स्थिति में इस बटन का प्रयोग कर सकती है। जैसे ही कोई महिला ये बटन दबाती है तो कंट्रोल रूम में इसकी जानकारी मिल जाएगी। इस एप का ट्रायल किया गया। UPTRC ने इस एप को कई सवारियों के फोन में इंस्टॉल किया और प्रशिक्षण में सफल हो गया। UP Margdarshi App

Android Play Store से डाउनलोड करें Margdarshi App –

अगर आपको इस एप को डाउनलोड करना है तो आपको प्ले स्टोर से मार्गदर्शी एप को सर्च करना है और डाउनलोड कर लें। जिसके बाद आपको इस एप में अपना फोन नंबर डालना है और रजिस्ट्र करना है।

आप इस एप का इस्तेमाल किसी भी समय और कहीं पर भी कर सकते हैं। आपको इस एप में बसों की पूरी जानकारी और समय सारणी मिलने वाली है। वहीं आप अपनी बस की लोकेशन भी ट्रेस कर सकते हैं। इसमें यात्रियों को ज्यादा समस्या नहीं होने वाली है। UP Margdarshi App

एप से 112 को मिल जाएगा सीधा फोन – (UP Margdarshi App)

अगर आप यूपी में बस ट्रेसिंग के लिए प्ले स्टोर से डाउनलोड कर रहे हैं तो आपको इसमें एक Emergency Button मिलने वाला है। अगर कोई महिला या फिर व्यक्ति इस बटन को दबाता है तो उससे सीधा फोन 112 पर जाने वाला है। UP Margdarshi App

Also Read this- Haryana Rain Update : अगले तीन घंटों बाद इन जिलों में होगी जबरदस्त बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

जिसके बाद सूचना कंट्रोल रूम में जाएगी। जिसके बाद आपके पास फोन आएगा और आप अपनी परेशानी बता सकते हैं। यूपी रोडवेज की अगर बात करें अभी तक 185 बसों को एप से जोड़ा गया है। आप इन बसों की लाइव लोकेशन देख सकते हैं। UP Margdarshi App