Vegetable Price : मानसून के दस्तक देने के पहल बढ़े सब्जियों के दाम, अब इतने रुपये किलो मिलेगा प्याज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vegetable Price : मानसून के दस्तक देने के पहली ही बढ़े सब्जियों के दाम, अब इतने रुपये किलो मिलेगा प्याज भारत में मानसून ने एंट्री ले ली है। आपको बता दे कि इसके दौरान सब्जियों के दाम काफी तेजी से बढ़ रहे है। बाजार में हरी सब्जियों को लेकर कीमतों में उछाल देखा जा रहा है। जानिए ताजा दाम

30 रुपये किलो मिलेगा प्याज

आने वाले दिनों में बताया जा रहा है कि हरी सब्जियों के दाम बढ़ रहे है। प्याज के दाम के भाव 18 रुपये से बढ़कर 30 रुपये किलो के भाव में बिक रहा है। आलू के आधे क्विंटल वाले बैग की कीमत 600 से 1000 के करीब पहुंत चुकी है।

Also This Read- Onion Price : लोगों को रुलाएगा अब प्याज, 30 प्रतिशत बढ़े दाम

आसमान पर पहुंचे इन सब्जियों के दाम

भिंडी- 18 से 24 रुपये किलो

लौकी- 18 से 40 रुपये किलो

मिर्च- 20 से 36 रुपये किला

लहसुन- 200 से 250 रुपये किलो

बाजार में प्याज की कीमत को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में प्याज के रेट 100 रुपये से ज्यादा होने वाले है। मानसून के आने से पहली मंडी में सभी सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हुई है।