BPL Card Scheme : हरियाणा में इन परिवारों को मिलेंगे 80 हजार रुपये, फटाफट कर लें आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BPL Card Scheme : हरियाणा में बीपीएल परिवारों को आर्थिक रूप से सहायता देने के लिए सरकार अलग अलग योजनाएं चला रही है। वहीं अब हरियाणा में बीपीएल कार्ड धारकों के लिए सरकार ने एक मुहीम चलाई है। जिसमें लोगों को आर्थिक रूप से सहायता मिलने वाली है।

BPL Card धारकों को मिलेंगे 80 हजार रुपये – (BPL Card Scheme)

अगर आपका भी कार्ड बीपीएल का है तो आपके लिए ये बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि सरकार अब आपको आपके घर की मरम्मत के लिए पैसे देने वाली है। हरियाणा सरकार आंबेडकर आवास नवीकरण योजना के तहत आपको अपने मकान की रिपेयरिंग के लिए 80 हजार रुपये की सहायता देने वाली है।

Also Read this- Haryana Monsoon Update : अगले 6 घंटे बाद हरियाणा के इन जिलों में होगी बारिश, इस दिन मॉनसून लेगा एंट्री

हरियाणा सरकार ने इस योजना का लाभ केवल गरीब लोगों को दिया है। जिन लोगों के घरों को मरम्मत की जरूरत है वो इस योजना का सीधा लाभ ले सकते हैं।

अगर उनको पैसे मिलेंगे तो आर्थिक और मानसिक तनाव उनका कम होने वाला है। आपको इसके लिए पहले आवेदन करना होगा। उसके बाद ही आपको इस स्कीम का लाभ मिलने वाला है।

घर की मरम्मत के लिए मिलेंगे 80 हजार रुपये- (BPL Card Scheme)

हरियाणा सरकार ने आंबेडकर आवास नवीकरण योजना के तहत बीपीएल परिवारों को घर की मरम्मत के लिए पैसे देने वाली है। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको कुछ नियमों के बारे में जानकारी होनी जरूरी है।

Also Read this- Haryana Weather : हरियाणा के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, इस दिन मानूसन देगा दस्तक

आंबेडकर आवास नवीकरण योजना में आवेदन के लिए चाहिए आधार कार्ड समेत ये कागजात – (BPL Card Scheme)

– Aadhar Card

– Family ID

– House Registry

– Ration Card

– House Photo

– Cast Certificate

– Bank Account Details

आंबेडकर आवास नवीकरण योजना के लिए आवेदन हेतू मुख्य शर्तें- (BPL Card Scheme)

1. आवेदक हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए।

2. बीपीएल कार्ड बना होना चाहिए।

Also Read this- Haryana News : हरियाणा में अब बिजली बिल में राहत, कम आएगा बिल

3. आवेदक का मकान 10 साल पुराना हो और जर्जर हालत में हो।

4. आवेदक को इस योजना का लाभ केवल एक बार ही मिलेगा।

5. BPL परिवारों को इस स्कीम में लाभ देने की प्राथमिकता रखी जाएगी।